21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद का अनगड़ा प्रखंड में व्यापक घंटों सड़क जाम रखा (हेडिंग)

फोटो- अनगड़ा1 एवं 2- जाम समर्थकों को समझाते पुलिस के अधिकारी।अहले सुबह सड़कों पर निकल आये थेटायर जला कर आवागमन बाधित रखा करीब दो दर्जन लोगों ने गिरफ्तारी दीअनगड़ा. कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिये जाने के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद का प्रखंड में व्यापक असर रहा़ सुबह करीब चार […]

फोटो- अनगड़ा1 एवं 2- जाम समर्थकों को समझाते पुलिस के अधिकारी।अहले सुबह सड़कों पर निकल आये थेटायर जला कर आवागमन बाधित रखा करीब दो दर्जन लोगों ने गिरफ्तारी दीअनगड़ा. कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिये जाने के विरोध में गुरुवार को आहूत झारखंड बंद का प्रखंड में व्यापक असर रहा़ सुबह करीब चार बजे ही कुरमी विकास मोरचा के सदस्य सड़क पर उतर गये़ गोंदलीपोखर चौक पर टायर जला कर रांची-पुरुलिया मार्ग पर बाधित रखा. उन्होंने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. इसका नेतृत्व मोरचा जिलाध्यक्ष रामपोदो महतो कर रहे थे़ मिलन चौक व बेरवाड़ी में भी घंटों सड़क जाम रखा गया़ सुबह करीब नौ बजे पुलिस पहुंची और बंद समर्थकों को समझा कर जाम हटवाया़ करीब दो दर्जन लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी. दोपहर बाद बाजार खुले, लेकिन वाहनों का आवागमन ठप रहा़ बंद करानेवालों में ज्योतिष महतो, कुंदन महतो, रामसेवक महतो, कारीनाथ महतो, बेनीलाल महतो, मुकंद महतो, बलराम महतो, बीरबल महतो, उमेश महतो, लब्बुराम महतो, दिलीप, प्रकाश, दिलीप व जगेश्वर महतो सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें