बीजिंग. सैमसंग के चीन में बहुत बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. मई मध्य तक चीन के स्मार्टफोन बाजार के जो आंकड़े सामने आये, वो दुनिया को चौंका रहे हैं. पिछले साल तक जिस स्मार्टफोन को लेने के लिए चीनी लोग तरसते थे उनकी पसंद अब एपल बन चुकी है. आकलन केंद्र आइडीसी ने चीन के समार्टफोन बाजार पर 2015 की पहली तिमाही की रिपोर्ट बनायी तो उसमें चीन में सैमसंग समार्टफोन बाजार को तगड़ा झटका लगा. चीन के बाजार में सैमसंग चौथे पायदान पर खिसक चुकी है. चीन के स्मार्टफोन बाजार में बड़े बदलाव हुए, चीन की अपनी कंपनी श्याओमी को भी एपल ने नंबरों में मात दे दिया है. पिछले 12 महीनों में सैमसंग ने चीन में अपना आधे से ज्यादा मार्केट गंवा दिया. पिछले साल इसी वक्त की तुलना करें तो सैमसंग पहले नंबर पर थी लेकिन अब इसका मार्केट डूबने की ओर इशारा कर रहा है.पिछले साल जहां सैमसंग का शेयर चीन के स्मार्टफोन बाजार में 20% था वही शेयर गिरकर 2015 की पहली तिमाही में 10% से भी नीचे आ गया. एपल के आंकड़ों में बड़े बदलाव हुए जो पिछले साल सिफे 8% के करीब थे और उसने एक साल में छलांग लगा कर 15% तक की ग्रोथ हासिल कर गयी.
चीन के बाजार में सैमसंग को तगड़ा झटका
बीजिंग. सैमसंग के चीन में बहुत बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. मई मध्य तक चीन के स्मार्टफोन बाजार के जो आंकड़े सामने आये, वो दुनिया को चौंका रहे हैं. पिछले साल तक जिस स्मार्टफोन को लेने के लिए चीनी लोग तरसते थे उनकी पसंद अब एपल बन चुकी है. आकलन केंद्र आइडीसी ने चीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement