Advertisement
मां तारा फैक्टरी में बिजली विभाग की छापेमारी, 11.19 करोड़ का जुर्माना
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एपीटी सेल की ओर से 23-24 मई को झारखंड के विभिन्न इलाकों में एचटी उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गयी. इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में स्थित मां तारा फैक्टरी में छापेमारी के क्रम में फैक्टरी के मीटर रूम के दरवाजे का सील नकली पाया गया. […]
रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एपीटी सेल की ओर से 23-24 मई को झारखंड के विभिन्न इलाकों में एचटी उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गयी. इस क्रम में पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में स्थित मां तारा फैक्टरी में छापेमारी के क्रम में फैक्टरी के मीटर रूम के दरवाजे का सील नकली पाया गया.
यहां मीटर बॉक्स के साथ छेड़छाड़ किया गया था.परिसर में लगे ट्रांसफारमर में भी छेड़छाड़ की बात सामने आयी. 23 मई को उक्त परिसर में छापेमारी की गयी, जिसकी जांच 24 मई तक चलती रही.
मां तारा फैक्टरी के खिलाफ धालभूमगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. फैक्ट्री की बिजली काट दी गयी है. साथ ही 11.19 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है. इसी प्रकार आदित्यपुर स्थित ब्लू स्टार मेलियेबल, धनबाद के चिरकुंडा स्थित ऋद्धि-सिद्धि आयरन प्रालि एवं गिरिडीह स्थित लंगटा बाबा फर्नेस में भी अलग-अलग छापेमारी दल द्वारा जांच की गयी.
अनियमितताओं के संदर्भ में फैक्टरी के प्रबंधकों को अगले 15 दिनों में स्थिति में सुधार लाने का निर्देश निगम की ओर से दिया गया. दल का नेतृत्व एसइ संजय सिंह, मनमोहन कुमार, श्रवण कुमार एवं इइ दीपक कुमार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement