Advertisement
तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत
ओरमांझी के हेंदेदिली गांव में हादसा रांची/ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेंदेदिली गांव में रहनेवाले दो सगे भाई निखिल करमाली (12 वर्ष) और आयुष करमाली की मौत तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से हो गयी. दोनों स्कूली छात्र थे. जिस वक्त दोनों भाई डूब रहे थे, उस वक्त उन्हें बचाने के लिए […]
ओरमांझी के हेंदेदिली गांव में हादसा
रांची/ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र के हेंदेदिली गांव में रहनेवाले दो सगे भाई निखिल करमाली (12 वर्ष) और आयुष करमाली की मौत तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से हो गयी. दोनों स्कूली छात्र थे.
जिस वक्त दोनों भाई डूब रहे थे, उस वक्त उन्हें बचाने के लिए मां सुनीता करमाली भी तालाब में कूद गयी, लेकिन वह दोनों बच्चों को नहीं बचा पायी. वह बेहोश हो गयी. महिला को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस ने निखिल और आयुष के शवों को अपने कब्जे में कर लिया, वहीं पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार आयुष और निखिल ओरमांझी थाना के चौकीदार लाल मोहन करमाली के पुत्र थे. बताया जाता है कि सुनीता करमाली गांव के तालाब में दिन के करीब तीन बजे कपड़ा धाने गयी थे. उसके साथ दोनों बच्चे भी नहाने के लिए गये थे.
सुनीता कपड़ा धोने लगी, जबकि दोनों बच्चे नहाने लगे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुन सुनीता तालाब में कूदी और उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही. जब ग्रामीणों को सूचना मिली, तब वे भागते हुए तालाब पहुंचे. उसके बाद काफी मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला गया. बाद में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement