Advertisement
शिक्षक नियुक्ति : आरक्षण का प्रारूप भेजा गया
प्रक्रिया को लेकर विभाग ने जारी किया निर्देश सुनील कुमार झा रांची : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शिक्षा विभाग ने आरक्षण का नया प्रारूप जारी कर दिया है. मानव संसाधन विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने सभी जिलों को इसका प्रारूप भेज दिया है. उपायुक्त को नये आरक्षण फॉरमेट के अनुरूप नियुक्ति के […]
प्रक्रिया को लेकर विभाग ने जारी किया निर्देश
सुनील कुमार झा
रांची : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शिक्षा विभाग ने आरक्षण का नया प्रारूप जारी कर दिया है. मानव संसाधन विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने सभी जिलों को इसका प्रारूप भेज दिया है. उपायुक्त को नये आरक्षण फॉरमेट के अनुरूप नियुक्ति के लिए आरक्षण का रोस्टर क्लियर करने को कहा गया है.
नयी नियुक्ति नये आरक्षण रोस्टर के अनुरूप होगी. नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति में इसके अनुरूप सीटों का विवरण जारी किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण के प्रावधान के बाद मानव संसाधन विकास विभाग ने कार्मिक विभाग को आरक्षण रोस्टर तय करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. कार्मिक विभाग से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने इसका प्रारूप जिलों को भेजा है.
प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नयी नियुक्ति में कुल सीटों की 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. महिला के लिए आरक्षित सीट में से पांच प्रतिशत सीट विधवा व तलाकशुदा महिलाओं के लिए आरक्षित की गयी है. पुरुष व महिला कोटि में अलग-अलग तीन फीसदी सीट नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की जायेगी. पुरुष व महिला की सीट में से 50-50 फीसदी सीट पुरुष पारा शिक्षक व महिला पारा शिक्षक के लिए आरक्षित होगी.
12,463 पदों पर होगी नियुक्ति
कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक में एक साथ शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. कक्षा एक से पांच में कुल 8500 सीटें हैं, जबकि कक्षा छह से आठ में 7,926 सीटें हैं. कक्षा छह से आठ में 50 फीसदी सीटें प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पूर्व से कार्यरत उच्च योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति से भरी जायेंगी. ऐसे में कक्षा छह से आठ में 3,963 सीटों पर सीधी नियुक्ति होगी. कक्षा एक से पांच में प्रथम चरण में 4500 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. हिंदी सहायक शिक्षक के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति भी शुरू की जायेगी.
रिक्त रहेगी महिला की सीट
महिलाओं के लिए आरक्षित सीट के अनुरूप योग्य महिला अभ्यर्थी के चयन नहीं होने की स्थिति में सीट रिक्त रह जायेगी. वहीं पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित सीट के अनुरूप अभ्यर्थी का चयन नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीट को अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थी से भरने का प्रावधान है.
शिक्षा अधिकारियों की बैठक कल
शिक्षक नियुक्ति को लेकर राज्य भर के शिक्षा अधिकारियों की बैठक 26 मई को होगी. बैठक में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भाग लेंगे. बैठक में नियुक्ति के साथ-साथ जिलों में शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की जायेगी.
आरक्षण की स्थिति
कुल सीटें : 100 हो तो
महिला के लिए आरक्षित 50
महिला आरक्षित सीट में पांच फीसदी विधवा व तलाकशुदा महिला के लिए आरक्षित
तीन फीसदी सीट नि:शक्त महिला अभ्यर्थी के लिए आरक्षित
महिलाओं की सीट में आधी सीट महिला पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित
पुरुष अभ्यर्थी के लिए 50 सीट
पुरुष की सीटों में से आधी सीटें पुरुष पारा शिक्षक के लिए आरक्षित
तीन फीसदी सीट नि:शक्त अभ्यर्थी के लिए आरक्षित
(नोट : जिला के आरक्षण रोस्टर के अनुरूप एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण भी प्रभावी होगा)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement