वरीय संवाददाता रांची. बंगाल का लोक पर्व जमाई षष्ठी रविवार को मनाया गया. सास व उनके परिजनों ने अपने जमाई की पूजा-अर्चना करते हुए उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की .इसके बाद जमाई बाबू को विजय तिलक लगाकर आर्शीवाद दिया गया. सास की ओर से उनकी पसंद का भोजन भी तैयार किया गया था.इसमें लूची,आलू,बैगन,गोवी भाजा,पुलाव,दाल,हिल्सा,प्राउन सहित अन्य मछली व चिकेन के अलावा मिष्टी दही,खीर,मिठाई सहित अन्य कुछ तैयार किया गया था.जिसे उन्हें खिलाया गया.इसके बाद उन्हें उपहार स्वरूप कपड़े सहित अन्य सामग्री भेंट की गयी. वहीं दामाद व बेटी की ओर से भी उपहार लाया गया था.नव विवाहितों के ससुराल में इसके लिए खासा तैयार की गयी थी. कई दामाद एक दिन पहले तो कई रविवार को अपने ससुराल आये थे. जहां उनका खूब आवभगत किया गया . इसके अलावा कई लोग रांची से अपने ससुराल विभिन्न जिलों में भी गये.जो लोग अपने ससुराल नहीं आये वे अपनी सास सहित ससुराल के अन्य लोग से मोबाइल सहित अन्य माध्यम से बातचीत कर आर्शीवाद लिया. वहीं, कई सास भी अपने दामाद को मोबाइल सहित अन्य माध्यम से आर्शीवाद प्रदान किया और उनके घरों में संदेश भिजवाया. कई सास अपने दामाद को लेकर काली मंदिर सहित अन्य मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भी आयी थी.
जमाई षष्ठी पर जमाई का खूब हुआ मान सम्मान (असंपादित)
वरीय संवाददाता रांची. बंगाल का लोक पर्व जमाई षष्ठी रविवार को मनाया गया. सास व उनके परिजनों ने अपने जमाई की पूजा-अर्चना करते हुए उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की .इसके बाद जमाई बाबू को विजय तिलक लगाकर आर्शीवाद दिया गया. सास की ओर से उनकी पसंद का भोजन भी तैयार किया गया था.इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement