-परयागो में जलसा-ए-इस्लाहे मुआशरा का आयोजन मांडऱ प्रखंड के परयागो गांव मे शनिवार की रात जलसा-ए-इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि दारूल उलुम देवबंद के मौलाना असजद मदनी ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलिम अलग-अलग नहीं है़ वे मजहब जो भी मानते हांे, लेकिन सबकी जान एक है और सभी हिंदुस्तानी है़ं मुआशरे की तरक्की के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है़ मुसलमान दोनांे जहान मंे कामयाबी के लिए दीन के साथ दुनियावी शिक्षा पर पर भी विशेष ध्यान दे़ कार्यक्रम में सहारनपुर के मौलाना मुफती कौशर सुब्हानी, मौलाना एकरामुल हक एैनी, मौलाना सिदिक मजाहिरी व मौलाना अख्तर मजाहिरी ने भी विचार रखे. वहीं आजमगढ़ से आये नात खां हाफिज मो असद आजमी व हाफिज मो नेसार ने नात प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी अलीमुद्दीन व संचालन मौलाना साबिर ने किया़ इस अवसर पर कारी सुहैब, जासिम अंसारी, महजुद्दीन अंसारी, गफार अंसारी, ताहिर अंसारी, सिदिक अंसारी, मुस्तफा अंसारी, खलील अंसारी, मुस्तफा अंसारी, नजीब अंसारी, रशीद अंसारी, रोजित अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, मौलाना जैनुल आबेदिन, मौलाना वाहिद, युसुफ अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलिम एक हैं : मौलाना असजद…ओके
-परयागो में जलसा-ए-इस्लाहे मुआशरा का आयोजन मांडऱ प्रखंड के परयागो गांव मे शनिवार की रात जलसा-ए-इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि दारूल उलुम देवबंद के मौलाना असजद मदनी ने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलिम अलग-अलग नहीं है़ वे मजहब जो भी मानते हांे, लेकिन सबकी जान एक है और सभी हिंदुस्तानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement