Advertisement
तीसरी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
लालंगज की घटना : टय़ूशन पढ़ाने के दौरान रांची : सदर थाना की पुलिस ने तीसरी कक्षा की नाबालिग छात्रा (10 वर्ष) से दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. सुनील की गिरफ्तारी लालगंज के सूर्या नगर स्थित उसके घर से हुई है. सुनील कुमार रांची के एक कॉलेज में […]
लालंगज की घटना : टय़ूशन पढ़ाने के दौरान
रांची : सदर थाना की पुलिस ने तीसरी कक्षा की नाबालिग छात्रा (10 वर्ष) से दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. सुनील की गिरफ्तारी लालगंज के सूर्या नगर स्थित उसके घर से हुई है. सुनील कुमार रांची के एक कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्रा है.
वह नाबालिग को टय़ूशन पढ़ाने के लिए उसके घर जाता था. इसी दौरान उसने नाबालिग से दुष्कर्म किया. हालांकि आरोपी ने ऐसी घटना से इंकार किया है. इधर, घटना को लेकर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार घटना गत शुक्रवार सुबह 10.30 बजे की है. पीड़ित नाबालिग भी लालगंज में किराये के मकान में रहती है. बच्ची की मां आंगनबाड़ी में काम करती है. वह काम करने के लिए चली गयी थी. नाबालिग घर में अकेले थी. इसी दौरान सुनील नाबालिग को पढ़ने के लिए उसके घर पहुंचा और बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की. घटना के दौरान बच्ची जब चिल्लाने लगी.
तब पड़ोस की एक महिला वहां पहुंची. महिला को देख सुनील कमरे का दरवाजा खोल भाग निकला. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी. लोगों ने मामले में समझौता करने का भी प्रयास किया. लेकिन मामले की जानकारी शनिवार की शाम जब नाबालिग की मां को मिली. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस नाबालिग और उसकी मां को लेकर सदर थाना पहुंची और मामले में प्राथमिकी दर्ज की.
पूछताछ में किया इंकार
रात करीब नौ बजे लालपुर सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर और थाना प्रभारी सरयू आनंद ने घटना को लेकर सुनील कुमार से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ में नाबालिग से दुष्कर्म की बात से सुनील ने इनकार किया है. सुनील ने सिर्फ इतना बताया कि बच्ची पढ़ने के नाम पर भाग रही थी. इसलिए मैं कमरे का दरवाजा बंद कर उसे पढ़ा रहा था.
पहले भी चार बार कर चुका है प्रयास
थाना पहुंचने पर पीड़ित नाबालिग से भी पुलिस ने काफी देर तक जानकारी ली. जिसमें नाबालिग ने बताया कि सुनील उसे गत एक वर्ष से टय़ूशन पढ़ा रहा है. वह इसके पूर्व में करीब चार बार उसके साथ गलत कर चुका है. लेकिन वह बच्ची को समझा देता था कि घटना के बारे किसी को नहीं बताना. इस वजह से बच्ची ने किसी को मामले की जानकारी नहीं दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement