23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंचल शिशु आश्रम का किया निरीक्षण

आश्रम में गंदगी देख केयरटेकर को फटकार भी लगायी रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को बड़ा तालाब के पास स्थित आंचल शिशु आश्रम का निरीक्षण किया. डॉ मनोज कुमार के साथ सदर सीडीपीओ कंचन सिंह, सुपरवाइजर संग्राम टेटे भी उपस्थित थे. आंचल शिशु आश्रम के […]

आश्रम में गंदगी देख केयरटेकर को फटकार भी लगायी
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को बड़ा तालाब के पास स्थित आंचल शिशु आश्रम का निरीक्षण किया. डॉ मनोज कुमार के साथ सदर सीडीपीओ कंचन सिंह, सुपरवाइजर संग्राम टेटे भी उपस्थित थे.
आंचल शिशु आश्रम के सचिव महेश वाधवानी ने आश्रम में रह रहे बच्चों के संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि फिलहाल 28 बच्चे आश्रम में रह रहे हैं. बिना सरकारी सहयोग के इन बच्चों की परवरिश की जा रही है. डॉ मनोज ने कहा कि आयोग इन बच्चों की हर संभव मदद करेगा.
उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए निर्देश दिया, साथ ही आश्रम में सफाई पर और ध्यान देने की बात कही. इसके बाद डॉ मनोज आंचल शिशु आश्रम के हरमू पानी टंकी स्थित शाखा पहुंचे. हरमू में पिछले कई दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है.
आश्रम में गंदगी देख उन्होंने केयरटेकर को फटकार भी लगायी. एक कमरे में किचन था, जबकि दूसरे कमरे में बच्चों के सोने की व्यवस्था थी. दोनों ही जगह गंदगी थी.
उन्होंने गंदगी साफ करने और बेहतर व्यवस्था मुहैया करने का निर्देश दिया. पानी की समस्या पर उन्होंने सीडीपीओ कंचन सिंह को विभाग से बात कर चापानल की व्यवस्था करने की बात कही. हरमू में ही मूक बधिर स्कूल एवं नेत्रहीन विद्यालय का भी निरीक्षण किया. दोनों ही स्कूलों में गरमी की छुट्टी हो चुकी है, पर उन्होंने प्रधानाचार्य से बात कर स्कूल के संबंध में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें