21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अडाणी ने 50000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया

कोयला से फर्टिलाइजर बनाने के लिए कारखाना लगेगा 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना सुनील चौधरी रांची : अडाणी ग्रुप ने झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है. उद्योग विभाग को एमओयू के लिए प्रस्ताव दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अडाणी झारखंड […]

कोयला से फर्टिलाइजर बनाने के लिए कारखाना लगेगा
20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना
सुनील चौधरी
रांची : अडाणी ग्रुप ने झारखंड में 50 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है. उद्योग विभाग को एमओयू के लिए प्रस्ताव दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि अडाणी झारखंड में फर्टिलाइजर प्लांट लगायेगा.
कंपनी द्वारा कोयला से फर्टिलाइजर बनाने की तकनीक पर कारखाना लगाने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी द्वारा चार हजार एकड़ भूमि की जरूरत बतायी गयी है. साथ ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी है.
सिंदरी के आसपास जमीन की मांग : कंपनी द्वारा सिंदरी के आसपास ही जमीन की मांग की है. वहां जमीन उपलब्ध न होने की स्थिति में धनबाद या बोकारो जिले में कहीं भी जमीन की मांग की गयी है. कंपनी द्वारा एक इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स बनाने का भी प्रस्ताव है.
केंद्र ने सिंदरी के रिवाइवल को दी है मंजूरी : केंद्रीय कैबिनेट ने 21 मई को सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाने के रिवाइवल को मंजूरी दी है. यह कारखाना वर्ष 2002 से ही बंद है. केंद्रीय कैबिनेट ने इसमें छह हजार करोड़ रुपये निवेश की बात कही है.
पहली बार अडाणी ने झारखंड में निवेश का प्रस्ताव दिया
गौरतलब है कि झारखंड में आर्सेलर-मित्तल, टाटा स्टील, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू, हिंडालको जैसी बड़ी कंपनियों ने निवेश के लिए एमओयू किया है. पहला मौका है जब अडाणी ग्रुप ने भी झारखंड में निवेश के लिए एमओयू करने का प्रस्ताव दिया है. बताया गया कि अडाणी के एमओयू प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी हाइपावर कमेटी के पास भेजा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलते ही एमओयू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें