21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार छीना तो, हिंसा से परहेज नहीं

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस का अभियान शुरू, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा जिला स्कूल मैदान से मोरहाबादी तक कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को अभियान की शुरुआत की. राजधानी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला.मोरहाबादी […]

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस का अभियान शुरू, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा
जिला स्कूल मैदान से मोरहाबादी तक कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को अभियान की शुरुआत की. राजधानी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला.मोरहाबादी में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की पृष्ठभूमि चुनाव के समय ही तैयार हो गयी थी. चुनाव में भाजपा ने जो काला धन बहाया था, वह बड़े पूंजीपतियों का था. अब भाजपा उस कर्ज को जमीन छीन कर उतार रही है. केंद्र सरकार आदिवासियों, दलितों, गरीबों को बेघर कर रही है.
श्री भगत ने कहा कि हम अहिंसा पर विश्वास रखते हैं. महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलते हैं. लेकिन अस्तित्व पर खतरा हुआ, अधिकार छीना गया तो हिंसा से भी परहेज नहीं करेंगे. संवैधानिक अधिकार छीनने के लिए हाथ बढ़े, तो हाथ काट लिये जायेंगे.
सभा को कांग्रेस के सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, केएन त्रिपाठी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, आभा सिन्हा, अनुप सिंह, कुमार राजा, उदय शंकर ओझा सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
पार्टी द्वारा आयोजित विरोध मार्च में शमशेर आलम, अनादि ब्रह्म , आलोक कुमार दुबे, रवींद्र सिंह, राजेश ठाकुर, अजय राय, सुरेंद्र सिंह, संजय पांडेय, अजय दुबे, राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सुनील सिंह, शाहबाज खान, प्रिंस बट्ट, राकेश सिन्हा, सलीम खान, दीपक लाल सहित सैकड़ों की संख्या में नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
इससे पूर्व राजधानी के जिला स्कूल मैदान से स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसीमोरहाबादी पहुंचे. पदयात्रा अभियान के आगाज में शामिल होने राजधानी सहित दूसरे जिले से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे.
पैसा नहीं, पसीना बहा सकते हैं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में 112 प्रखंड अधिसूचित क्षेत्र में पेसा कानून प्रभावी है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश इस कानून को भी खत्म करने में लगा है. आदिवासियों की जमीन छीनने की साजिश है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1894 के भूमि अधिग्रहण कानून को कांग्रेस ने किसानों और गरीबों के हित में बदला था. लेकिन यह सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. हमारे पास पैसा नहीं है, लेकिन पसीना बहा सकते हैं. हमारे पास हौसला है. झारखंड में मोदी की मिनी सरकार चल रही है. दोनों ही सरकार के खिलाफ संघर्ष करना है.
लंबे समय बाद मैदान में कूदे कांग्रेसी
रांची : लोकसभा चुनाव में शिकस्त खायी कांग्रेस अब उबर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और उसके नेताओं ने राजनीति के मैदान से दूरी बनायी थी. संगठन का काम भी औपचारिक तरीके से चल रहा था. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के नाम पर कांग्रेस रिचार्ज हुई है. लंबे अंतराल के बाद कांग्रेसी मैदान में कूदे हैं.
कांग्रेस नेताओं ने ताकत भी दिखायी. कांग्रेस अब आंदोलन और तेवर में दिख रही है. कांग्रेस ने गांव-गांव, पांव-पांव अभियान की शुरुआत राजधानी से की है. कार्यक्रम का आगाज बेहतर रहा. बहुत दिनों बाद कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में भीड़ जुटी. हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजधानी में जुटे.
कांग्रेस के सहयोगी संगठन ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता भी उत्साहित दिखे. कांग्रेस के नेता भी लंबे समय बाद एक मंच पर दिखे.
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, केएन त्रिपाठी, गीता श्री उरांव सहित कई नेता पहुंचे और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा. हालांकि पार्टी के विधायक नहीं पहुंचे थे. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम कार्यक्रम में जरूर पहुंचे थे.
दिल्ली में रामलीला मैदान में रैली के बाद राजधानी में नेता केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जुटे थे. कांग्रेस आला कमान ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ किसानों और आम लोगों के व्यापक गोलबंदी के लिए मुहिम चलाने को कहा है.
अभियान चलायें, झूठ की सरकार है : डॉ अजय
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है.इंदिरा आवास में छह हजार करोड़ कम कर दिये. मजदूरों के हित में बने कानून को बदल रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता-नेता अपने-अपने गांव और क्षेत्र में जायें. हमारी लंबी लड़ाई है. संघर्ष को आगे बढ़ाना होगा. नरेंद्र मोदी झूठ बोल कर जीते हैं. कांग्रेस ही देश को बचा सकती है.
पैर उठ गये हैं, रुकने नहीं चाहिए : सुबोधकांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. गांव-गांव, पांव-पांव अभियान में पैर उठ गये हैं, लेकिन अब रुकने नहीं चाहिए. नरेंद्र मोदी लोगों को ठग कर सत्ता तक पहुंच गये. साल भर में ही इस सरकार ने अपना चरित्र दिखा दिया. गरीबों को उजाड़ने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है. पिछले चुनाव में यूपीए अपनी उपलब्धियों को बता नहीं सकी.
कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है सरकार : भगोरा
प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी ताराचंद भगोरा ने कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह देश के सेवक हैं. लेकिन वह अडाणी और अंबानी के प्रधान सेवक बन कर रह गये. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. झारखंड में कार्यक्रम आयोजित कर यहां के कांग्रेसियों ने देश भर को रास्ता दिखाया है. पार्टी के अंदर उत्साह भरने का काम किया है.
सरकार को उखाड़ फेकेंगे : आलमगीर
विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब और किसान विरोधी है. इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. कांग्रेस के अभियान को गांव-गांव में पहुंचाया जायेगा. केंद्र सरकार की गलत नीतियों को हम लागू नहीं होने देंगे. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एक साजिश के तहत लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें