21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के वादे अब तक अधूरे: हेमंत

नामकुम : दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पिता झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन व भाई कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला़ हेमंत ने कहा कि झारखंड को गुजरात के […]

नामकुम : दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर गुरुवार को उनके पिता झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन व भाई कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला़ हेमंत ने कहा कि झारखंड को गुजरात के लोग चला रहे हैं व सरकार सिर्फ सपने दिखाने का काम कर रही है़
मुख्यमंत्री सहित सरकार के दूसरे मंत्री, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जितने बड़े-बड़े वायदे किये गये वे सारे अधूरे हैं़ टीएसी को प्रभावहीन बताते हुए श्री सोरेन ने कहा कि बैठकों का दौर सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए किया जा रहा है.
अगर सचमुच टीएसी के प्रस्तावों को गंभीरता से लिया जाये, तो स्थितियां वर्तमान की तरह नहीं रहतीं. वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों के बजाय सिर्फ पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रही है
कार्यक्रम के दौरान विधायक अमित महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, जावेद अहमद, अंतु तिर्की, संदीप गाडी, सुशीला एक्का, मंटु लाला, बीरू साहु, उमेश साहु सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थ़े
रांची : ग्रामीण विकास सह ग्रामीण कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बरसात के पहले सड़कों का काम शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सारे टेंडर का निष्पादन जल्द कर लिया जायेगा.
मंत्री गुरुवार को ग्रामीण सड़कों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने अफसरों व इंजीनियरों से कहा कि वे सड़कों का निर्माण समय से करायें. जिन योजनाओं का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है, उसे एक माह में पूरा करने को कहा गया है. वहीं जिन योजनाओं का काम 80 फीसदी पूरा हुआ है, उसे दो माह व जिसका 60 फीसदी पूरा हुआ है, उसे तीन माह में पूरा करने को कहा गया है.
उन्होंने काम में देरी करने वाले इंजीनियरों व ठेकेदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मंत्री ने दुमका प्रमंडल की योजनाओं की भी समीक्षा की. वहीं केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें