27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर में छपे पत्र पढ़ सड़क देखने निकले मुख्यमंत्री, मरम्मत शुरू

रांची : बूटी मोड़-कांटा टोली सड़क का हाल देखने गुरुवार की सुबह खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास निकल पड़े. प्रभात खबर में इस सड़क की दुर्दशा पर खबर छपी थी. सीएम ने पढ़ा और खुद ही सड़क निरीक्षण का फैसला किया. मुख्यमंत्री द्वारा बूटी मोड़-कांटाटोली सड़क का निरीक्षण किये जाने के 12 घंटे के अंदर ही […]

रांची : बूटी मोड़-कांटा टोली सड़क का हाल देखने गुरुवार की सुबह खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास निकल पड़े. प्रभात खबर में इस सड़क की दुर्दशा पर खबर छपी थी. सीएम ने पढ़ा और खुद ही सड़क निरीक्षण का फैसला किया.
मुख्यमंत्री द्वारा बूटी मोड़-कांटाटोली सड़क का निरीक्षण किये जाने के 12 घंटे के अंदर ही मरम्मत का काम शुरू हो गया है. रांची पथ प्रमंडल की ओर से इस पर काम शुरू है. पथ विभाग की प्रधान सचिव ने इंजीनियरों को तत्काल काम कराने का निर्देश दिया. फिलहाल इसे राज्य के कोष से दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि आवागमन दुरुस्त हो सके.
सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह प्रोजेक्ट भवन जाने से पहले सुबह 10.30 बजे अचानक सीएम अपने सहयोगियों के साथ बूटी मोड़-कांटा टोली सड़क की हालत देखने निकल पड़े. सीएम का काफिला बूटी मोड़ से कांटा टोली की तरफ बढ़ा. सड़क पर प्रवेश करते ही उन्होंने अपने कारकेड को धीरे चलने का निर्देश दिया.
वह सड़क देखते हुए जाना चाह रहे थे. दीपाटोली से आगे बढ़ते ही इंडेन गैस एजेंसी के पास सड़क पर पानी देखा. सीएम वहां उतर गये. उन्होंने सड़क को देखा. कई जगह गड्ढे थे. सड़क पर नाली का पानी बह रहा था. सीएम को वहां अचानक देख लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें