Advertisement
उपभोक्ता हुए परेशान
विकास सब-स्टेशन से हो रही नियमित लोड शेडिंग रांची : विकास सब-स्टेशन से हो रही नियमित लोड शेडिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. यहां हर दिन सुबह में छह से दस बजे तक और शाम में छह बजे से नौ बजे तक सभी फीडरों को एक-एक घंटे बाधित कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. […]
विकास सब-स्टेशन से हो रही नियमित लोड शेडिंग
रांची : विकास सब-स्टेशन से हो रही नियमित लोड शेडिंग से उपभोक्ता परेशान हैं. यहां हर दिन सुबह में छह से दस बजे तक और शाम में छह बजे से नौ बजे तक सभी फीडरों को एक-एक घंटे बाधित कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. उनके नियमित काम नहीं हो पा रहे हैं.
बुधवार को सुबह में छह से नौ व शाम में भी इसी समय सभी फीडरों से एक-एक घंटे बिजली की कटौती की गयी. मालूम हो कि यहां पावर ट्रांसफारमर ओवर लोडेड है जिसकी क्षमता तत्काल बढ़ाये जाने की जरूरत है. जब तक इसकी क्षमता नहीं बढ़ जाती है तब तक नामकुम से फुल लोड मिलने के बाद भी इसकी कटौतीजारी रहेगी.
हटिया व नामकुम ग्रिड से सभी 33 केवी फीडरों को सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है. हटिया ग्रिड से बुंडू लाइन को लोड दे दिये जाने के बाद से वहां बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गयी है. बीती रात विभाग द्वारा इसका लोड हटिया पर दे दिया गया है. हटिया से इस फीडर को 14 से 15 मेगावाट तक बिजली दी जा रही है. हटिया ग्रिड का लोड 121 मेगावाट तक जा रहा है. यहां चारों ट्रांसफारमर से सभी सब-स्टेशनों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
उधर, बुंडू का लोड स्थानांतरण हो जाने के बाद से नामकुम ग्रिड भी ओवर लोड नहीं हो रहा है. फिलहाल वहां का लोड पीक ऑवर में 90 से 95 मेगावाट तक जा रहा है. जबकि पूर्व में इसका लोड 100 मेगावाट से उपर पहुंच जा रहा था. रांची के कई अन्य इलाकों में दिन में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं कुछ इलाकों में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजलीबंद रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement