28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरता की चाह, खर्च की परवाह नहीं

रांची: राजधानी की यूथ गर्ल्‍स व महिलाओं में सुंदर दिखने व इसे बरकरार रखने की चाहत तेजी से बढ़ी है. इसके लिए वे मोटी रकम खर्च करने में भी गुरेज नहीं करतीं. राजधानी के ब्यूटी पार्लरों में फेस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध हैं. इन्हीं का लाभ उठा कर महिलाएं सुंदरता पर विशेष ध्यान दे रही […]

रांची: राजधानी की यूथ गर्ल्‍स व महिलाओं में सुंदर दिखने व इसे बरकरार रखने की चाहत तेजी से बढ़ी है. इसके लिए वे मोटी रकम खर्च करने में भी गुरेज नहीं करतीं. राजधानी के ब्यूटी पार्लरों में फेस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध हैं. इन्हीं का लाभ उठा कर महिलाएं सुंदरता पर विशेष ध्यान दे रही हैं. वहीं, युवतियां अपने चेहरे के पिंपल्स आदि से छुटकारा पा रही हैं. 18 साल से 25 साल तक की लड़कियां जहां पिंपल्स आदि के लिए परेशान रहती हैं, तो 25 से 35 वर्ष तक की युवतियां धब्बे व चेहरे पर आनेवाली झुर्रियों से परेशान रहती हैं. सभी ट्रीटमेंट उनके स्किन पर निर्भर करता है.

सात प्रकार की स्किन
सामान्यत: स्किन सात प्रकार की होती है. इनमें ड्राई स्किन, ऑयली स्किन, सेंसेटिव स्किन, मैच्योर स्किन, डल स्किन, प्रोब्लम स्किन व नार्मल स्किन हैं. स्किन की जांच के बाद ही ट्रीटमेंट किया जाता है. ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेशन फेशियल है. इससे त्वचा में नमी आती है. ऑयली स्किन के लिए इमराल्ड फेस ट्रीटमेंट है. सेंसेटिव स्किन के लिए सुदींग सफायर फेसियल है.

मैच्योर स्किन 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में पायी जाती है. इस उम्र की महिलाएं रेडियंट रूबी फेसियल, एडवांस फेसियल आदि कराती हैं. इससे झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. डल स्किन 55 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं में पायी जाती हैं. ये महिलाएं हाइड्रा लिफ्ट मास्क ट्रीटमेंट कराती हैं. प्रोब्लम स्किन में चेहरे के काले धब्बे व चकते होने पर महिलाएं इन्हें ठीक कराती हैं. इसके लिए क्लासिक फेयर स्किन फेसियल, रेडिएंट ग्लो फेसियल प्रचलित है. नॉर्मल स्किन वाली महिलाएं मॉश्चराइजर फेसियल, गोल्ड फेसियल कराती हैं. इन सभी ट्रीटमेंट पर 3000 से 30000 रुपये तक खर्च आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें