Advertisement
नगड़ी के बड़ा तालाब के समीप हादसा, एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये,पांच जख्मी
पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के समीप ट्रक के धक्के से एंबुलेस में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस में सवार सभी लोग एक मरीज को लेकर अंबिकापुर से रांची जा रहे थे. घटना मंगलवार […]
पिस्कानगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के समीप ट्रक के धक्के से एंबुलेस में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस में सवार सभी लोग एक मरीज को लेकर अंबिकापुर से रांची जा रहे थे. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है.
क्या है घटना : अंबिकापुर से हृदय रोग से पीड़ित अनिकेत (एक साल) को लेकर परिजन एंबुलेंस (सीजी15सीटी-0177) से रांची जा रहे थे. नगड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के समीप सुबह करीब 5:30 बजे जैसे ही एंबुलेंस पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक (सीजी04जेडी-9886)ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. एंबुलेंस में सवार अनिकेत, पिता मांडो लकड़ा, मां पुष्पा भगत, कंपाउंडर मोइन खान व चालक देवांशु दत्ता घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और समीप के अस्पताल में ले गये.
देवांशु दत्ता के हाथ व पसली में चोट लगी है. कंपाउंडर मोइन खान का एक पैर फ्रैक्चर कर गया है. मांडो लकड़ा के सिर में, जबकि पुष्पा भगत को अंदरूनी चोट लगी है. एंबुलेंस में सवार लिबम लकड़ा को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची. मांडो लकड़ा, पुष्पा भगत व अनिकेत को रिम्स, रांची रेफर किया गया.
ग्रामीण नाराज : ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना नगड़ी थाना को दी गयी. घटनास्थल से करीब 50 गज की दूरी पर है, फिर भी पुलिस विलंब से पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement