एजेंसियां, ढाकानकाबपोश लोगों ने बांग्लादेश में मंगलवार को 33 वर्षीय एक और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की उसके घर के पास हत्या कर दी. इस मुसलिम बहुल राष्ट्र में फरवरी से इस तरह की यह तीसरी घटना है. पुलिस ने बताया कि अनंत बिजय दास मंगलवार सुबह सिलहट शहर के सुबिडबाजार इलाके में स्थित अपने घर से दफ्तर जा रहा था, तभी नकाबपोश लोगों ने उस पर उसके घर के पास चाकू से हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. एयरपोर्ट पुलिस थाना प्रभारी गौसुल हुसैन ने बताया, ‘चार हथियारबंद हमलावरों ने उन पर उस वक्त हमला किया, जब रिक्शे पर सवार होकर वह शहर जा रहे थे.’ मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘उन्होंने (हमलावरों ने) उसपर पीछे से हमला किया. उसके सिर पर चाकू से हमला किया गया और उसकी फौरन मौत हो गयी.’ दास मुक्तो मन वेबसाइट के लिए नियमित तौर पर लिखा करता था. दास के एक करीबी दोस्त शहीदुज्जमान पापलू ने मीडिया को बताया कि वह ब्लॉग पर ‘भौतिकतावाद और तर्क’ पर अपने लेखन के लिए जाना जाता था. उसने अविजित रॉय की एक पुस्तक की प्रस्तावना भी लिखी थी, जो इस साल संदिग्ध इसलामिस्टों द्वारा कथित ‘नास्तिक ब्लॉगरों’ पर किये गये हमले के पहले पीडि़त थे. फरवरी में भी अमेरिकी ब्लॉगर की हत्या हो गयी थी.
बांग्लादेश में तीसरे धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या
एजेंसियां, ढाकानकाबपोश लोगों ने बांग्लादेश में मंगलवार को 33 वर्षीय एक और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की उसके घर के पास हत्या कर दी. इस मुसलिम बहुल राष्ट्र में फरवरी से इस तरह की यह तीसरी घटना है. पुलिस ने बताया कि अनंत बिजय दास मंगलवार सुबह सिलहट शहर के सुबिडबाजार इलाके में स्थित अपने घर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement