21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े शहर विमान सेवा से जुड़ेंगे

रांचीः रांची के साथ देश के अन्य बड़े शहरों को विमान सेवा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना बनायी है. अक्तूबर में वे निजी विमान कंपनियों के सीइओ व एमडी के साथ बैठक करेंगे. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, श्रीनगर, अहमदाबाद, रायपुर, लखनऊ, बनारस जाने […]

रांचीः रांची के साथ देश के अन्य बड़े शहरों को विमान सेवा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना बनायी है. अक्तूबर में वे निजी विमान कंपनियों के सीइओ व एमडी के साथ बैठक करेंगे. नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, श्रीनगर, अहमदाबाद, रायपुर, लखनऊ, बनारस जाने के लिए रांची से विमान सेवा नहीं है.

दिल्ली के लिए भी सुबह में विमान सेवा नहीं है. सरकार चाहती है कि इन शहरों के लिए भी रांची से विमान सेवा उपलब्ध हो सके. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ विमान कंपनियों के अधिकारियों की बैठक के बाद रांची से विमान सेवा में वृद्धि होगी.

नागर विमान सचिव ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के ज्यादातर विमानों की पार्किग कोलकाता में होती है. वहां विमान कंपनियों को पार्किग शुल्क भी देना पड़ता है. रांची एयरपोर्ट पर पार्किग की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रस्ताव तैयार कर रही है. जिन शहरों के लिए कोलकाता से विमान सेवा उपलब्ध होगी. उन्हें रांची में पार्किग की सुविधा दी जायेगी. जब कोलकाता से रांची पार्किग के लिए विमान लाये जायेंगे तब कोलकाता या अन्य दूरस्थ शहरों के रांची आने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. सुबह में जब विमान कोलकाता जायेगा तब रांची के पैसेंजर उसमें जा सकेंगे. इस तरह रांची के लोगों को अतिरिक्त विमान सेवा मिल सकेगी. राज्य सरकार ने फ्यूल पर वैट की दर भी घटाकर चार प्रतिशत कर दी है. ऐसे में विमान कंपनियों को कोलकाता की तुलना में कम दरों पर यहां ईंधन उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें