रांचीः कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल का रन फॉर विजन 12 सितंबर को होगा है. रन फॉर विजन पुरुलिया रोड स्थित उर्स लाइन कॉन्वेंट स्कूल से सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जो कश्यप मेमोरियल अस्पताल आ कर समाप्त होगा. मुख्य अतिथि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश उर्स लाइन कॉनवेंट स्कूल से रन फार विजन को झंडी दिखायेंगे. यह रैली सरयू एक्शन प्लान के तहत मेगा कैंप की सफलता पर किया जा रहा है.
अस्पताल की निदेशक डॉ भारती कश्यप ने बताया कि सरयू एक्शन प्लान के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 114 गांव के गरीब लोगों की आंखों की जांच की गयी. 200 लोगों में मोतियाबिंद का ऑपरेशन फे को विधि से किया गया. आई बैंक को 280 लोगों ने नेत्रदान किया है, वहीं 227 लोगों का नेत्र प्रत्यारोपण किया गया है.
मंत्री का कार्यक्रम : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश बुधवार को 7.40 बजे रांची आयेंगे. यहां रात्रि विश्रम के बाद गुरुवार 12 सितंबर को कश्यप आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित रन फॉर विजन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 12 बजे युवा विकास इंडिया ट्रस्ट के कार्यक्रम में भाग लेने ओरमांझी जायेंगे. वहां इस ट्रस्ट को बस प्रदान किया जायेगा. यहां से वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्रांबे जायेंगे. वहां से शाम को लौटेंगे. अगले दिन 13 सितंबर को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. उसी दिन अपराह्न 3.25 बजे वापस लौट जायेंगे.