27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स ने लगायी 402 अंक की लंबी छलांग

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 402 अंक की छलंाग के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 27,507.30 अंक पर पहुंच गया. बैंकिंग व वाहन कंपनियांे के शेयरांे में तेजी से बाजार को बल मिला. मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरांे मंे कटौती की उम्मीद के बीच […]

एजेंसियां, मुंबईबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 402 अंक की छलंाग के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 27,507.30 अंक पर पहुंच गया. बैंकिंग व वाहन कंपनियांे के शेयरांे में तेजी से बाजार को बल मिला. मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पहले रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरांे मंे कटौती की उम्मीद के बीच बाजार मंे तेजी आयी. इसी तरह निफ्टी 8,300 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया. कारोबारियांे ने कहा कि सरकार की विदेशी निवेशकांे की कराधान की चिंता को दूर करने की कोशिशांे तथा वैश्विक बाजारांे मंे तेजी से भी निवेशकांे की धारणा मजबूत हुई.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 27,544.24 अंक के दिन के उच्चस्तर पर पहुंचा. अंत मंे यह 401.91 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,507.30 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 133.75 अंक या 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,325.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 8,332.75 तक गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों मंे 26 मंे लाभ रहा.वित्त मंत्री अरण जेटली ने न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) का मुद्दा उच्चस्तरीय समिति को भेज दिया है. इससे शुक्रवार को सेंसेक्स 50.28 अंक चढ़ा था. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति व मार्च माह के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े कल जारी होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें