Advertisement
सार्जेट मेजर टीके झा के खिलाफ सीआइडी जांच
रांची: कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में तेल व सामानों की खरीद में हुई गड़बड़ी में सार्जेट मेजर टीके झा की संलिप्तता की सीआइडी जांच शुरू हो गयी है. जांच डीएसपी कृष्ण कुमार ने शुरू की है. उन्होंने जांच सीआइडी के एडीजी के निर्देश पर शुरू की है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री समेत सीआइडी […]
रांची: कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में तेल व सामानों की खरीद में हुई गड़बड़ी में सार्जेट मेजर टीके झा की संलिप्तता की सीआइडी जांच शुरू हो गयी है. जांच डीएसपी कृष्ण कुमार ने शुरू की है. उन्होंने जांच सीआइडी के एडीजी के निर्देश पर शुरू की है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री समेत सीआइडी एडीजी को पुलिस लाइन के कुछ सिपाहियों ने गुमनाम आवेदन दिया था. आवेदन में पुलिस लाइन से समानों की हो रही कालाबाजारी के संबंध में जानकारी दी गयी थी. इससे संबंधित शिकायत भी 30 दिसंबर, 2014 को सीआइडी के तत्कालीन एडीजी से की गयी थी.
सार्जेट मेजर पर आरोप है कि उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान पेट्रोल और डीजल का बिल बनवाया. इसके साथ ही चुनाव के नाम पर पकड़ी गयी गाड़ियों के चालक के साथ मारपीट भी की. शिकायत में यह भी आरोप है कि मेजर टीके झा ने मुंशी योगेंद्र झा, कौशल दुबे, मनीष तिवारी एवं उत्तम झा के साथ मिल कर चुनाव के दौरान अलग से लॉग बुक खोल कर तेल लिया था. जब मुंशी इसका विरोध करते थे. तब वे कहते थे, जो कहते हैं करो, नहीं तो तुम्हारे स्थान पर दूसरा मुंशी मंगा लेंगे.
टीके झा पर यह भी आरोप है कि वह जीपी शाखा सप्लायर का काम दूसरे के नाम पर खुद करते हैं. इसके साथ ही उत्तम झा से गलत बिल बनवाते हैं. वहीं पेट्रोल टंकी से तेल उठा कर उसे अपने मुंशी द्वारा बेचते हैं और पैसा ले ले लेते हैं. इसके साथ ही जीपी शाखा से सभी कैंप के लिए निर्गत तेल को उठा कर बेच देते हैं.
मेरे खिलाफ सीआइडी ने जो जांच शुरू की है, इसकी जानकारी मुङो नहीं है. मेरे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. सीआइडी मेरी संलिप्तता की जांच करने को लेकर स्वतंत्र है.
टीके झा, सार्जेट मेजर
रांची पुलिस लाइन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement