23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसलामी मर्कज मैनेजिंग कमिटी का गठन

वरीय संवाददाता रांची. इस्लामी मर्कज हिंदपीढ़ी में इसलामी मर्कज उलेमा मशावरती बोर्ड की बैठक बोर्ड के सरबराह हजरत मौलाना सैयद अलकमा शिब्ली की अध्यक्षता में हुई . बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एदारा-ए-शरीया झारखंड के नाजीमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रजवी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि इसलामी मर्कज की तालीमी, तामीरी […]

वरीय संवाददाता रांची. इस्लामी मर्कज हिंदपीढ़ी में इसलामी मर्कज उलेमा मशावरती बोर्ड की बैठक बोर्ड के सरबराह हजरत मौलाना सैयद अलकमा शिब्ली की अध्यक्षता में हुई . बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एदारा-ए-शरीया झारखंड के नाजीमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रजवी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि इसलामी मर्कज की तालीमी, तामीरी और दूसरे इंतजामात को बेहतर तरीके से करने के लिए बोर्ड ने इसलामी मर्कज मैनेजिंग कमेटी का गठन किया है. इस्लामी मर्कज हिंदपीढ़ी का सदर मजहर अली सिद्दीकी, सजिव मास्टर मुख्तार हुसैन रजवी और सलाहकार शफीक अंसारी को बनाया गया है, वहीं उपाध्यक्ष डॉ मोहम्मद आसिफ नदीम हबीबी, हाजी अब्दुलकादीर रब्बानी और हाजी शमशुद्दीन खान, संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद आरिफ, हाजी इसलाम अशरफी को बनाया गया है. गुलाम मोहम्मद को कोषाध्यक्ष, मुश्ताक हबीबी को अंकेक्षक, हाजी जुबैर हबीबी को नुमाइंदा, हजरत सैयद गुलाम मोहम्म्द साहब और सरफराज हबीबी को तंजीमी सचिव बनाया गया. अकीलुर्रहमान, नदीम आलम, मेराज अशरफी के साथ साथ आठ अन्य लोगों को मजलीसे आमला का सदस्य बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें