19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम प्रधानों को ग्रामसभा करने का निर्देश

महुआडांड़. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने शनिवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इंदिरा आवास, बिरसा आवास व बीआरजीएफ के तहत योजना के चयन के लिए ग्रामसभा करने का निर्देश दिया. ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. लोगों […]

महुआडांड़. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने शनिवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. इंदिरा आवास, बिरसा आवास व बीआरजीएफ के तहत योजना के चयन के लिए ग्रामसभा करने का निर्देश दिया. ग्राम प्रधानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा.——–नये सर्किल इंस्पेक्टर ने पदभार संभालामहुआडांड़. महुआडांड़ थाना में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर रविवार को रामजी महतो ने कार्यभार संभाला. वे इससे पूर्व बालूमाथ में सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने के बाद श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी.———-दो मोटरसाइकिल में टक्कर, दो घायलमहुआडांड़. महुआडांड़-मेदिनीनगर पथ पर पार्वती रेस्ट हाउस के समीप शनिवार की शाम दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गयी. परहाटोली के जहीर खान व केवरकी के अमरदीप किस्पोट्टा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉ सुनील प्रसाद ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें