रातू: टेंडर के ग्रामीणों ने झारखंड जगुआर के विस्तारीकरण के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई का विरोध किया है. ग्रामीणों ने सोमवार को जान देंगे जमीन नहीं देंगे का नारा लगा कर प्रस्तावित भूमि पर प्रदर्शन किया तथा जगुआर कैंप की ओर जाने वाली रैयती जमीन पर (दो जगहों पर) जेसीबी से गड्ढा कर दिया. इसके बाद ट्रैक्टर से खेत की जुताई की गयी.
ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप जिला भू-अजर्न शाखा में आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन कृषि योग्य है. इस पर खेती करने से सैकड़ों लोगों का भरण पोषण होता है.
अधिग्रहण के बाद किसान भुखमरी के कगार पर आ जायेंग़े किसानों ने हर हाल में जमीन की रक्षा करने का संकल्प लिया. विरोध करने वालों में जयगोविंद सिंह, शंकर उरांव, देवेंद्र सिंह, बिरसा तिर्की, कैलाश मुंडा, जगबंधन सिंह, देवीदयाल सिंह, धनेशनाथ महतो व मोतीलाल आदि ग्रामीण शामिल हैं.