21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा दूर करना प्राथमिकता

आदित्य जालान बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित छह दिवसीय शिविर का पांचवां दिन रांची/पिस्कानगड़ी : राज्य का सर्वागीण विकास हमारी प्राथमिकता है. इसमें शिक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमारी सरकार ने राज्य से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटा कर शिक्षा रूपी दीप को जलाने का संकल्प लिया है. राज्य के विकास के लिए सबका सहयोग […]

आदित्य जालान बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित छह दिवसीय शिविर का पांचवां दिन
रांची/पिस्कानगड़ी : राज्य का सर्वागीण विकास हमारी प्राथमिकता है. इसमें शिक्षा एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमारी सरकार ने राज्य से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटा कर शिक्षा रूपी दीप को जलाने का संकल्प लिया है.
राज्य के विकास के लिए सबका सहयोग चाहिए. शनिवार को नगड़ी के कुदलौंग ग्राम स्थित आदित्य जालान बीएड कॉलेज परिसर में विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित छह दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ये बातें कहीं.
उन्होंने विद्या विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का राज्य की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सहभागिता है. विद्या विकास समिति ने शिक्षा के प्रसार का जो बीड़ा उठाया है वह स्वागत योग्य है. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा शिक्षा का प्रसार किया जा रहा है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री द्वारा शिविर के पांचवें दिन के कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी के छात्र विकास महाकुंड को मैट्रिक की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामवतार नरसरिया नें समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिति द्वारा राज्य में 301 नि: शुल्क विकास विद्यालय चलाये जा रहे हैं.
समारोह को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिल मिश्र, प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेद्वी, प्रवक्ता अखिलेश जी, समिति के संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने भी संबोधित किया. इस शिविर में राज्य के कई विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं. शिविर का शुभारंभ पांच मई को किया गया था. यह 10 मई तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें