गुरुनानक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोहसंवाददातारांची : यूसीमास अबेकस द्वारा शनिवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 50 से अधिक बच्चों को पुरस्कृत किया गया. ये बच्चे तीन मई को आयोजित बौद्धिक क्षमता विकास परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. इस परीक्षा में 12 सौ से अधिक बच्चों ( चार से 14 वर्ष तक ) नो भाग लिया. इस अवसर पर सिस्टर मेरी जोसेफ, फादर अजीत खेस, पूनम सिंह सहित सुप्रिया सिंह, वंदना चौबे, अनिता, पुष्पा चितलांगिया, मंजु साहु, कांता मोदी, मनीष उपाध्याय, एस लाठा, गुरप्रीत कौर भाटिया,गीतांजलि जाजो, रंजु कुमारी, प्रिया दास, रश्मि रंजना, सरिता जायसवाल, पीएन चौबे सहित कई स्कूलों के प्राचार्य व फ्रेंचाइजी हेड, बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर दो साल का कोर्स पूरा करनेवाले विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन सेरेमनी में सर्टिफिकेट दिया गया. आठ मिनट में 200 प्रश्नों का उत्तर देनेवाला सजलदीप चैंपियन ऑफ द चैंपियन बना. चैंपियन में विशाखा राज, कृष चौधरी, अमिषा, जाह्नवी प्रसाद, संकित राज, मनषा प्रियदिर्शनी, वर्तिक वात्सल्य, संस्कार, हर्षभूषण, मिलिका पूर्वी, गुनिका आर्या, सृष्टि सिन्हा, वंशिका काबरा, अभिज्ञान, अमन आर्यन, स्नेहित सौर्य, मृणल त्रिपाठी, दीपल अग्रवाल, श्रेयंस दीप, सजलदीप बने. कार्यक्रम में फर्स्ट रनर अप, सेकेंड रनर अप और थर्ड रनर अप
यूसीमास अबेकस में सजलदीप बना चैंपियन ऑफ चैंपियन (पढ़ कर लगायें-तसवीर कौशिक की)
गुरुनानक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोहसंवाददातारांची : यूसीमास अबेकस द्वारा शनिवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 50 से अधिक बच्चों को पुरस्कृत किया गया. ये बच्चे तीन मई को आयोजित बौद्धिक क्षमता विकास परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. इस परीक्षा में 12 सौ से अधिक बच्चों ( […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement