रांची: मैट्रिक के रिजल्ट के बाद राजधानी के कॉलेजों में भी इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू हो गया है. संत जेवियर कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है. कॉलेज के प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने बताया कि नामांकन के लिए फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा.
विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट www.sxc.ran.org से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां इंटरमीडिएट तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. इंटर की पढ़ाई दो शिफ्ट में होती है. नामांकन टेस्ट के आधार पर होता है. गाोस्सनर कॉलेज में फॉर्म 13 मई से मिलेंगे.
अधिकतर कॉलेजों में 13 मई से ही फॉर्म मिले. राजधानी के अन्य कॉलेजों में भी अगले सप्ताह से इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू हो जायेगा. उसरुलाइन इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू है. कॉलेज में इंटर तीनों संकाय की पढ़ाई होती है. फॉर्म कॉलेज कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. फॉर्म की कीमत दो सौ रुपये है.