23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैगोर हिल परिसर में पेंटिंग प्रदर्शनी

फोटो—विमलदेव लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबंगाली एसोसिएशन की ओर से शनिवार को टैगोर हिल परिसर में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत शंकर राय द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें रतीन चटर्जी, मानस मुखर्जी, अशोक विश्वास, पुलक […]

फोटो—विमलदेव लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबंगाली एसोसिएशन की ओर से शनिवार को टैगोर हिल परिसर में कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत शंकर राय द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें रतीन चटर्जी, मानस मुखर्जी, अशोक विश्वास, पुलक चौधरी, तपन चक्रवर्ती, डॉ पंपा सेन विश्वास,अरुंधति मुखर्जी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर काफी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग उपस्थित थे. एसपीटीएन के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम में शनिवार को प्रदर्शनी को देखने के लिए टैगोर हिल परिसर में लोगों की भीड़ रही. चित्रकार प्रवीण कर्मकार, बादल प्रमाणिक, जाकिर साह, पायल सुरी, विनोद रंजन आदि की बनायी पेंटिंग को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र और प्रकृति की थीम पर पेंटिंग बनायी गयी है. प्रदर्शनी में 40 से अधिक कलाकृतियों को शामिल किया गया है. अधिकतर पेंटिंग एकरीलिक पर आधारित है. कार्यक्रम का समापन आज एसपीटीन द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्प्रींग उत्सव का समापन रविवार को किया जायेगा. समापन कार्यक्रम दोपहर चार बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची सांसद रामटहल चौधरी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे. एक सप्ताह तक चले इस प्रदर्शनी के सफल प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें