22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात के प्रति जनचेतना फैलाने के लिए परिवर्तन रैली आज

जैप वन ग्राउंड से निकाली जायेगी रैली. रांची: यातायात नियमों के प्रति आम लोगों के बीच जन चेतना लाने के लिए शनिवार को परिवर्तन रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने बताया कि नौ मई को टॉर्च रैली की शुरुआत सुबह आठ बजे से लेकर 9.30 बजे तक […]

जैप वन ग्राउंड से निकाली जायेगी रैली. रांची: यातायात नियमों के प्रति आम लोगों के बीच जन चेतना लाने के लिए शनिवार को परिवर्तन रैली निकाली जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने बताया कि नौ मई को टॉर्च रैली की शुरुआत सुबह आठ बजे से लेकर 9.30 बजे तक जैप वन ग्राउंड से होगी. रैली में शामिल लोग जैप वन ग्राउंड से मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां रांची पुलिस परिवर्तन यातायात जनचेतना जागृति आंदोलन के शुभारंभ की घोषणा करेगी. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रांची शहर वासियों को यातायात के प्रति अनुशासित रहने के लिए परिवर्तन अभियान की शुरुआत की गयी है. टॉर्च रैली में संत माइकल स्कूल, डीपीएस, बीडब्ल्यूजीएस टेलीकॉम ऑपरेटर्स, आरटीसी स्कूल, डीएवी बरियातू, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, ओला कैब, यूनिवर्सल होंडा, डीएवी हेहल, लीड्स बैंक, सुरेंद्रनाथ स्कूल, देवकृति स्कूल, आशिष हाई स्कूल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डीएवी नंदराज, सरला बिरला स्कूल, रेडियो पार्टनर, सेंट एंथोनी स्कूल, लायंस क्लब, एमएमके हाई स्कूल और ट्रेड एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों और संस्थाओं के लोग शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें