रांचीः जिला भू–अजर्न कार्यालय में भूमि हस्तांतरण के 17 मामले लंबित हैं. विभिन्न विभागों से संबंधित इन मामलों में कुल 198.87 एकड़ भूमि हस्तांतरित की जानी है.कुछ विभागों के लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गयी हैं. कुछ विभागों से भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव भी मांगा गया है. पिछले दिनों हुई जिला स्तर पर राजस्व की बैठक में यह मामला सामने आया.
डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भू–हस्तांतरण पर विस्तार से चर्चा की गयी. अधिकारियों ने बताया कि निबंधक सहयोग समिति झारखंड द्वारा कांके के चेड़ी गांव में संयुक्त सहकारिता भवन निर्माण हेतु कांके सीओ से भू–हस्तांतरण प्रस्ताव मांगा गया है.