Advertisement
अर्जुन व राजेश ने जेवर व्यवसायी को मारी थी गोली
रांची : रांची पुलिस ने जेवर व्यवसायी सुधीर सोनी की हत्या का खुलासा कर लिया है. लूटपाट व दुकान के विवाद को लेकर शमीम के इशारे पर सुधीर सोनी की हत्या हुई थी. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार तीनों अपराधियों (लोहरदगा निवासी गुड्डू साव, बुधराम उरांव उर्फ बुधेश्वर उरांव उर्फ मामा व लातेहार निवासी अर्जुन उरांव) […]
रांची : रांची पुलिस ने जेवर व्यवसायी सुधीर सोनी की हत्या का खुलासा कर लिया है. लूटपाट व दुकान के विवाद को लेकर शमीम के इशारे पर सुधीर सोनी की हत्या हुई थी.
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार तीनों अपराधियों (लोहरदगा निवासी गुड्डू साव, बुधराम उरांव उर्फ बुधेश्वर उरांव उर्फ मामा व लातेहार निवासी अर्जुन उरांव) ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस घटना में शामिल पिंटू ,अनिल, संजय, महावीर, रवि व राजेश दर्शन फरार हैं.
पुलिस के अनुसार अर्जुन व राजेश दर्शन ने व्यवसायी को गोली मारी थी. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक (जेएच-01-एजेड-5138) बरामद की गयी है.
सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि जांच के दौरान शमीम सहित सभी अपराधियों का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल पर मिला है. पुलिस के अनुसार पहले चालक गुड्डू साव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पकड़ा गया. घटना के बाद सभी अपराधी पंडरा व नगड़ी में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार लूटे गये एटीएम कार्ड व चाबी का गुच्छा उन लोगों ने लाल खटंगा स्थित तालाब में फेंक दिया था.
मामा करता था गेम देने का काम
पुलिस के अनुसार मास्टर माइंड बुधेश्वर उरांव उर्फ मामा गिरोह के सदस्यों को गेम देता था. वह कुछ दिन पहले ही लोहरदगा जेल से छूटा है. वह चिरौंदी के आसपास रहता था. इसकी पुष्टि उसे देख कर सुधीर सोनी के भाई दीपक कुमार सोनी ने भी की है.
लूटपाट के उद्देश्य से नहीं हुई हत्या: गणोश
सुधीर सोनी के बहनोई गणोश के अनुसार सुधीर की हत्या में उसके नजदीकी रिश्तेदारों ने शमीम का साथ दिया. सुधीर की हत्या लूट के लिए नहीं की गयी है, उसके गले में सोने की चेन व हाथ में कीमती अंगूठी जैसे के तैसे थे. अपराधियों ने चाबी का गुच्छा क्यों लिया, इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस हत्या का मास्टर माइंड कोई और है. उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले का पूरी तरह से खुलासा हो जायेगा.
कोकर व चिरौंदी के व्यवसायी थे निशाने पर
अपराधियों ने कोकर स्थित ओम ज्वेलर्स के मालिक को बूटी मोड़ व चिरौंदी स्थित सीमेंट दुकान के संचालक को रातू में लूटने की योजना बनायी थी. पकड़े जाने के बाद गुड्डू साव ने पुलिस को बताया था कि वे लोग बुधवार की रात मोरहाबादी में जमा होनेवाले हैं. उसी सूचना पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement