सोनाहातू फोटो – 2 – हाथी द्वारा गिराये घर को देखते लोगकोचड़ो व कुडियामू में ढाहे घरघर में रखे धान, चावल खा गयेलोगों ने भाग कर जान मचायीनामकुम/सोनाहातू. जिले के विभिन्न प्रखंडों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हाथियों का झुंड किसी ने किसी गांव में घुस कर घरों व फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. जान माल की भी क्षति हो रही है. विभागीय अधिकारियों के प्रयास के बावजूद हाथियों का उत्पात जारी है. इसी क्रम में बुधवार की रात नामकुम प्रखंड के हहाप पंचायत के कोचड़ो गांव में रात करीब एक बजे जंगली हाथी घुस आया. गांव के किस्टो मोहन मंुडा, चारा मंुडा व मुचराय पाहन के घरों को हाथी ने ध्वस्त कर दिया़ किस्टो मुंडा के घर पर रखी एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ घर के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. रात लगभग तीन बजे तक हाथी गांव के ईद गिर्द ही घूमता रहा. बाद में ग्रामीणों ने शोर मचा कर हाथी को खदेड़ा. भागने के क्रम में हाथी ने रूडुंगकोचा निवासी लोरेंस लकड़ा के घर को भी नुकसान पहुंचाया़इधर, सोनाहातू प्रखंड के कुडियामू गांव में भी हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के तीन घरों को नुकसान पहुंचाया. श्रवण सिंह मुंडा के घर को ध्वस्त कर वहां रखा दो बोरा धान चावल खा गया. दक्षो देवी के घर को, जबकि रामू मुंडा के घर की दीवार को गिरा दिया. यहां रखा अनाज भी खा गया.
नामकुम व सोनाहातू में हाथी ने मचाया आतंक
सोनाहातू फोटो – 2 – हाथी द्वारा गिराये घर को देखते लोगकोचड़ो व कुडियामू में ढाहे घरघर में रखे धान, चावल खा गयेलोगों ने भाग कर जान मचायीनामकुम/सोनाहातू. जिले के विभिन्न प्रखंडों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हाथियों का झुंड किसी ने किसी गांव में घुस कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement