नयी दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बावजूद ‘आप’ नेता कुमार विश्वास दूसरे दिन भी उपस्थित नहीं हुए. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कहा, ‘हमने पीडि़त महिला के पति को आयोग में बुलाया था और वह आये. हमारी कोशिश थी कि महिला और उसके पति के बीच संबंध सामान्य हो जाएं. क्योंकि महिला का आरोप है कि कुमार विश्वास से अवैध संबंधों की अफवाहों के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया है. लेकिन, कुमार विश्वास ने दूसरे दिन भी आयोग के समक्ष पहुंचना जरूरी नहीं समझा.’ आयोग में मौजूद फरियादी महिला ने कहा, ‘विश्वास व केजरीवाल को अपने सम्मान की चिंता है, मेरे परिवार का क्या?’ वहीं, महिला के पति ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी आएं और सफाई दें, उसके बाद ही मैं अपनी पत्नी को स्वीकार करूंगा.’ विश्वास के खिलाफ चिट्ठी में खुद घिर गयीं बरखाकुमार विश्वास को लेकर एक दंपती के बीच हुए झगड़े के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला खुद घिर गयी हैं. मामले को लेकर गृहमंत्री, उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्नर को बरखा शुक्ला ने जो चिट्ठी लिखी है, उसमें उन्होंने ऐसी चूक कर दी हैं, जो खुद उन्हीं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आयोग की अध्यक्ष ने गृह मंत्री, उपराज्यपाल व पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए मामले की विस्तृत जानकारी दी हैं. साथ ही चिट्ठी में फरीयादी पीडि़त महिला और उसके पति के नाम का खुलासा भी उन्होंने कर दिया है, जो नियमों के मुताबिक नहीं किया जाना चाहिए था. यही नहीं, बरखा की यह चिट्ठी मीडिया को भी भेज दी गयी है. यानी महिला आयोग की अध्यक्ष ने खुद ही पीडि़ता और उसके परिवार की पहचान सार्वजनिक कर दी है.
दूसरे दिन भी दिल्ली महिला आयोग के समक्ष नहीं पहुंचे विश्वास
नयी दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बावजूद ‘आप’ नेता कुमार विश्वास दूसरे दिन भी उपस्थित नहीं हुए. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कहा, ‘हमने पीडि़त महिला के पति को आयोग में बुलाया था और वह आये. हमारी कोशिश थी कि महिला और उसके पति के बीच संबंध सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement