रांची. रांची नगर निगम से नक्शा पास कराना आसान नहीं है. बिना पैरवी व चढ़ावे के यहां फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल में सरकती भी नहीं है. निगम के कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि ये चढ़ावे के लिए पांच-पांच माह तक फाइल को लटकाये रखते हैं. ताजा मामला निगम के सहायक अभियंता नीरज कुमार श्रीवास्तव का है. उन्होंने सुमित्रा देवी व सोनामती देवी के नक्शे को पांच माह से अपने लॉकर में बंद करके रखा था. जब भी आवेदक इस संबंध में अभियंता से पूछते तो उनका एक ही जवाब होता कि मेरे पास कोई फाइल नहीं है. नगर आयुक्त ने लिया गंभीरता से: इधर आवेदकों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से की. इस पर आयुक्त ने अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया. परंतु नोटिस का जवाब भी अभियंता ने अनमने ढंग से दिया. अभियंता के इस जवाब को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने अभियंता पर विभागीय कार्रवाई के लिए अभियंता के पैतृक विभाग (पथ निर्माण विभाग) को पत्र लिख दिया. पत्र में आयुक्त ने लिखा है कि अभियंता के इस कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई है.पूर्व मंत्री के चहेते थे अभियंता: नगर निगम के नक्शा शाखा में तैनात सहायक अभियंता नीरज श्रीवास्तव पूर्ववर्ती सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के चहेते थे. श्री पासवान ने तो तत्कालीन सीइओ को पत्र लिख कर इस सहायक अभियंता के लिए पद सृजन कर इसे टाउन प्लानर बनाने का भी निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
पांच महीने तक नक्शा को दबा कर रखा, नगर आयुक्त ने कार्रवाई के लिए लिखा
रांची. रांची नगर निगम से नक्शा पास कराना आसान नहीं है. बिना पैरवी व चढ़ावे के यहां फाइल एक टेबल से दूसरे टेबल में सरकती भी नहीं है. निगम के कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि ये चढ़ावे के लिए पांच-पांच माह तक फाइल को लटकाये रखते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement