मृतकों की संख्या 7,700 के करीब काठमांडू. नेपाल में भूकंप की तबाही के बाद अब जिदंगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो गयी हैं. प्रशासन टूटी इमारतें दोबारा खड़ा करने के काम में जुट गया है. इस बीच, मरनेवालों की संख्या 7,700 के करीब पहुंच गयी है, जबकि इस त्रासदी में 16,390 लोग घायल हुए हैं. भूकंप के बाद मकानों की सुरक्षा जांच के काम में 2,000 से अधिक इंजीनियर जुटे हुए हैं. अब तक वे 13,000 सेे अधिक मकानों की जांच कर चुके हैं. जिन मकानों की जांच की गयी है, उनमें 50 फीसदी ऐसे हैं, जो रहने के लिए सुरक्षित हैं, जबकि 20-25 फीसदी घरों में नहीं रहा जा सकता तथा शेष मकानों की मरम्मत की जरूरत है. भूकंप से सबसे अधिक तबाही सिंधुपालचौक जिले में हुई है, जहां 2,939 लोगों की मौत हुई है. काठमांडू में 1,209 लोग मारे गये हैं.नेपाल की मदद करने के लिए साधु बना गायक नेपाल के प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर का एक पुजारी यहां अब एक गायक बन गया है. हाथ में गिटार लेकर गाना गाते हुए वह यहां आनेवाले लोगों से भूकंप पीडि़तों के लिए मदद मांग रहा है. सूइल राजभंडारी (33) इस हिंदू तीर्थ पर पूजा करनेवाले राजभंडारी परिवार के सबसे छोटे सदस्य हैं और शाम को जाकर ही वे कुछ बोल पाते हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना सवेरे छह बजे से शाम सात बजे तक वह इस विश्व विरासत स्थल के बाहर लोगों को नेपाली गाने गुनगुना कर सुना रहे हैं और उनसे ‘आओ दोस्तों, नेपाल की मदद करो’ की गुहार कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
भूकंप के बाद जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश
मृतकों की संख्या 7,700 के करीब काठमांडू. नेपाल में भूकंप की तबाही के बाद अब जिदंगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो गयी हैं. प्रशासन टूटी इमारतें दोबारा खड़ा करने के काम में जुट गया है. इस बीच, मरनेवालों की संख्या 7,700 के करीब पहुंच गयी है, जबकि इस त्रासदी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement