-झारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक संपन्नसंवाददाता, रांचीझाडखंड वनाधिकार अभियान व होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (हेदान) ने राज्य मंे औषधीय जड़ी बूटी नीति बनाने, महुआ इंस्टीट्यूट की स्थापना, सभी कॉलेजों में एथनोबोटनी की पढ़ाई शुरू करने, महुआ को प्रतिबंध मुक्त रखने, महुआ प्रसंस्करण उद्यम की स्थापना व आदिवासी औषध महाविद्यालय की स्थापना, औषधीय पौधों की जांच प्रयोगशाला की स्थापना की मांग की है. इसके अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के तहत वन भूमि को मुक्त रखने, वन भूमि क्षेत्र में गतिविधियों के लिए ग्राम सभा व ग्राम सुरक्षा समिति की अनुमति लेने, वनाधिकार कानून को सख्ती से लागू करने व दावा पत्रों का निष्पादन त्वरित गति से करने की मांग भी की है. ये मांगे एचआरडीसी में हुई दो दिवसीय बैठक में की गयी.केंद्रीय मंत्री ने की है ट्राइबल मेडिसिन को आयुष में शामिल करने की सिफारिशहेदान की महासचिव वासवी किड़ो ने बताया कि जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने ट्राइबल मेडिसिन को आयुष में शामिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है़ इस बाबत हेदान कार्यालय को सूचना मिली है. होड़ोपैथी चिकित्सक पीयूष कंडुलना ने बताया कि उनके प्रयोग के मद्देनजर ओडि़शा के राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया है. आदिवासी ज्ञान का दस्तावेजीकरण आवश्यक है़ जंगलों की रक्षा पर भी बल दिया़ एचआरडीसी में हुई दो दिवसीय बैठक में डॉ पीपी हेम्ब्रोम, सिलास हेम्ब्रोम, प्यारी टोप्पो, पॉलिना कुजूर, अंबर मिंज, डॉ प्रज्ञा लकड़ा, अलोका, सोनाराम मरांडी सहित पश्चिम बंगाल, ओडि़शा व झारखंड के नौ जिलों के प्रतिभागी शामिल थे.
BREAKING NEWS
औषधीय जड़ी बूटी नीति बनाये सरकार : हेदान
-झारखंड वनाधिकार अभियान और होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बैठक संपन्नसंवाददाता, रांचीझाडखंड वनाधिकार अभियान व होड़ोपैथी एथनोमेडिसिन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (हेदान) ने राज्य मंे औषधीय जड़ी बूटी नीति बनाने, महुआ इंस्टीट्यूट की स्थापना, सभी कॉलेजों में एथनोबोटनी की पढ़ाई शुरू करने, महुआ को प्रतिबंध मुक्त रखने, महुआ प्रसंस्करण उद्यम की स्थापना व आदिवासी औषध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement