तुपुदाना व हरदाग क्षेत्र में चल रहे हैं कई अवैध क्रशर हटिया. तुपुदाना, बालशृंग, डुंगरा, अलीपुर, हजाम, हरदाग व किस्की आदि क्षेत्रों में बेरोकटोक पत्थरोें का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस बात की जानकारी खनन विभाग के अधिकारियों को है, लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों का मानना है कि खनन का सिलसिला जारी रहा, तो इन क्षेत्रों की पहाड़ों का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा. उन्होंने बताया कि तुपुदाना, हरदाग, बालशृंग, अलीपुर व हजाम आदि क्षेत्रों में 20-25 लोगों को ही पत्थर तोड़ने का लीज दिया गया है, लेकिन इससे ज्यादा लोग पत्थरों का उत्खनन कर रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि बालशृंग में जो पहाड़ करीब 25 फीट ऊंचा था. उत्खनन के कारण खत्म हो गया. अब तो यह तालाब का रूप ले लिया है, जहां ग्रामीण कपड़ा धोने का काम करते हैं. इसी तरह पत्थरों को तोड़ने के लिए पहाड़ों पर जो विस्फोट किया जाता है, उससे भय बना रहता है कि विस्फोट के बाद पत्थर का बड़ा टुकड़ा किसी के घर पर न गिर जाये. ज्ञात हो कि तुपुदाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व जिला खनन पदाधिकारी ने छापामारी अभियान कर चला कर अवैध रूप से संचालित क्रशरों को बंद करा दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद ये क्रशर फिर से चालू हो गये.
BREAKING NEWS
बेरोक टोक हो रहा है पत्थरों का उत्खनन (पूछ कर लगाना है)
तुपुदाना व हरदाग क्षेत्र में चल रहे हैं कई अवैध क्रशर हटिया. तुपुदाना, बालशृंग, डुंगरा, अलीपुर, हजाम, हरदाग व किस्की आदि क्षेत्रों में बेरोकटोक पत्थरोें का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस बात की जानकारी खनन विभाग के अधिकारियों को है, लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement