Advertisement
मृतकों के परिजनों को मिला चार लाख मुआवजा
रांची : उपायुक्त रांची मनोज कुमार ने सोमवार को ठनका से मरनेवाले दो लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया. यह मुआवजा मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर दिया गया. डीसी ने मरने वाले इशहाक हेम्ब्रम की पत्नी व बिरसा मुंडा की मां के नाम से चेक प्रदान किया. इन दोनों मृतकों […]
रांची : उपायुक्त रांची मनोज कुमार ने सोमवार को ठनका से मरनेवाले दो लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया. यह मुआवजा मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर दिया गया.
डीसी ने मरने वाले इशहाक हेम्ब्रम की पत्नी व बिरसा मुंडा की मां के नाम से चेक प्रदान किया. इन दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा रिम्स में ही पोस्टमार्टम के पश्चात दिया गया. इस संबंध में अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि ठनका से घायलों को भी मुआवजा दिया जायेगा. इसकी सूची तैयार की जा रही है.
ठनका से 19 लोग घायल हुए हैं. ज्ञात हो कि रविवार को राजाउलातू पंचायत के पोस्ताबेड़ा गांव के दो लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गयी थी. दो दर्जन से अधिक घायल हुए थे. स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को रिम्स में भरती कराया था. इनका रिम्स में इलाज चल रहा है. कुछ घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement