21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का मिला जुला असर

रातू : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में चार मई को बुलाये गये झारखंड का रातू एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक असर रहा़ लंबी दूरी के वाहनों का आवागमन नहीं रहा़ बंद समर्थकों के सड़क पर नहीं उतरने से अधिकतर दुकानें खुली रही. दिन के करीब 11 बजे भाकपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन […]

रातू : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में चार मई को बुलाये गये झारखंड का रातू एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक असर रहा़ लंबी दूरी के वाहनों का आवागमन नहीं रहा़ बंद समर्थकों के सड़क पर नहीं उतरने से अधिकतर दुकानें खुली रही.
दिन के करीब 11 बजे भाकपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में रैली निकाली और दुकानों को बंद कराया. उनके जाने के बाद दुकानें खुल गयी़ बंद से रांची आने जाने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा़
चान्हो़ : भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आहूत झारखंड बंद का सोमवार को चान्हो व मांडर में मिला जुला असर रहा़ बंद के समर्थन में चान्हो में जहां झारखंड जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर चान्हो चौक व बीजूपाड़ा चौक कुछ देर तक जाम रखा़ वहीं मांडर मे बंद समर्थक कहीं भी नजर नहीं आये. बंद के दौरान आम दिनों की तरह दोनो प्रखंडों मे व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे. सड़कों पर छोटे-बड़े वाहन भी दिन भर चलते ही रह़े सिर्फ लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन बंद था
बेड़ो : सोमवार को आहूत झारखंड बंद का बेड़ो में व्यापक असर देखा गया. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बेड़ो साप्ताहिक सब्जी मंडी में भी बंद का असर देखा गया. झाजमं कार्यकर्ता बंद को लेकर सुबह ही सड़कों आ गये थे. उन्होंने बेड़ो शहरी क्षेत्र के दुकानों को बंद कराया.
कार्यकर्ताओं ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग केसा मोड़ के समीप जाम रखा. ग्रामीण एसपी राजकुमार व डीएसपी क्रिस्टोफर ने जाम हटवाया. इधर, बंद को लेकर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही.
पिस्कानगड़ी. सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद का नगड़ी में असर देखा गया. बंद के समर्थन में झाविमो कार्यकर्ता सुबह नगड़ी के चेकनाका के पास सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित किया.
नगड़ी पुलिस ने कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया, बाद में उन्हें छोड़ दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सरफराज अंसारी सहित तसलीम अंसारी, ऐनुल हक, गणोश पाहन, शाहिद अहमद, संजय साहू, इमरान अंसारी, आलोक, कुरबान, रविराय, आजाद, अख्तर, हसमुद्दीन, इसरत, मोजिबुल्लाह, खुर्शीद, बिनोद, जमाल, अब्बास, नसीमुद्दीन, हबीब व आदम आदि मौजूद थे.
इटकी. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विभिन्न पार्टियों द्वारा सोमवार को बुलाये गये झारखंड बंद का इटकी क्षेत्र में मिला-जुला कर असर रहा. इटकी-रांची व गुमला-रांची मार्ग पर यात्री व मालवाहक वाहनों का आवागमन ठप रहा. बाजार-हाट स्कूल सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय खुले रहे, परंतु लोगों भी भागीदारी कम रही. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के आउटडोर में रोगियों की संख्या नगण्य रही.नामकुम. झारखंड बंद का नामकुम में व्यापक असर रहा़ व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. सवारी गाड़ियों का भी परिचालन पूरी तरह बंद था़
नामकुम बाजार चौक पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने टायर जला कर विरोध जताया. मौके पर मोरचा ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक व फादर स्टेन स्वामी सहित अन्य मौजूद थे. सीपीआइएम के रांची जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला. मौके पर बंधना उरांव, चंदन भगत, मुन्नी कच्छप, मुन्ना बड़ाइक आदि शामिल थ़े हटिया. झारखंड बंद का हटिया में व्यापक असर रहा.
झाविमो हटिया मंडल अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया. मौके पर महावीर महतो, गुल मोहम्मद, मो एजाज, रंथु लोहार, अनुराग मिश्र व शिवचरण उपस्थित थे. कांके. कांके में बंद का मिला जुला असर रहा. झाविमो व कांग्रेस के कुछ ही लोग बंद कराने सड़क पर उतरे. सज्जद अंसारी व हरिनाथ साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण महतो चौक के पास सुबह आवागमन बाधित रखा.
न्यू मार्केट की दुकानों को भी समर्थकों ने बंद कराया, लेकिन 10 बजे जामकर्ता जत्था लेकर रांची चले गये. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गयी और न्यू मार्केट की दुकानें भी खुल गयी. कांके चौक में बंद कराने वालों में प्रदीप ठाकुर, बिनोद कुमार साहू, संपत्ति देवी, चांद मंसूरी, नंद किशोर व परवेज आदि शामिल थे. पिठोरिया. झारखंड बंद का पिठोरिया व आसपास के क्षेत्रों में असर देखा गया. कांके-पिठोरिया क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाढू, पिठोरिया, बुकरू, नगड़ी आदि क्षेत्रों में सड़कों पर उतरे.
उन्होंने दुकानों को बंद कराया और नारे लगाये. बड़ी व छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. बुढ़मू . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में विपक्ष दलों द्वारा आहूत झारखंड का असर बुढ़मू में असर देखा गया. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ज्यादातर दुकानें बंद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें