Advertisement
माओवादियों ने उड़ाया पुल
चरही/टाटीझरिया: हजारीबाग जिले के चुरचू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने धोरधोरवा नदी पर बन रहे पुल को केन बम से उड़ा दिया. पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को भी जला दिया. घटना दो मई की रात 12 बजे की है. धोरधोरवा पुल बेड़म पंचायत अंतर्गत जुल्मी गांव […]
चरही/टाटीझरिया: हजारीबाग जिले के चुरचू थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने धोरधोरवा नदी पर बन रहे पुल को केन बम से उड़ा दिया. पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को भी जला दिया.
घटना दो मई की रात 12 बजे की है. धोरधोरवा पुल बेड़म पंचायत अंतर्गत जुल्मी गांव स्थित हुरलुंग से जुल्मी बेड़म, चुरचू और टाटीझरिया मार्ग को जोड़ता है. बताया जाता है कि नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया है. माओवादियों ने चार दिनों में इलाके में दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले 29 अप्रैल की रात को भाकपा माओवादी के मिथलेश सिंह के दस्ते ने चीचीकला में घटना को अंजाम दिया था. इन घटनाओं को लेकर ठेकेदारों के साथ ही गांवों में दहशत है.
42 लाख की लागत से बन रहा पुल : धोरधोरवा पुल स्पेशल डिवीजन हजारीबाग की ओर से लगभग 42 लाख रुपये की लागत से पवन सिंह ठेकेदार के द्वारा बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, 50 की संख्या में आये नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये. चार राउंड हवाई फायरिंग की. फिर पुल में केन बम लगा कर विस्फोट कर दिया. फिर मिक्सर मशीन में तेल छिड़क कर आग लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement