उसके बाद दिन के करीब दो बजे बालक के पिता को लेकर भाजपा के 25-30 लोग थाना पहुंचे. स्थानीय लोग थाने का घेराव कर मुंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उसे निलंबित करने की मांग करने लगे. जब पुलिस ने हंगामा करनेवालों की बात मानने से इनकार कर दिया, तब लोग थाना परिसर में धरना पर बैठ गये. घटना की सूचना जब एसएसपी प्रभात कुमार को मिली. तब उन्होंने मुंशी को तत्काल निलंबित कर दिया. बाद में मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एसएसपी ने चुटिया थानेदार से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है. मामले को लेकर मुंशी पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व बच्चे के साथ मारपीट करने के आरोप में चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
10 साल के बच्चे की थाने में बेरहमी से पिटाई
रांची: चुटिया थाने के मुंशी नंदजी राय ने रविवार को दिन के करीब 11 बजे गोसाईं टोली में रहनेवाले एक 10 वर्षीय बालक हर्ष कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से उसके शरीर के कई हिस्से में जख्म उभर आये. इसके बाद मुंशी ने बालक को थाने में बैठाये रखा. इसकी जानकारी जब […]
रांची: चुटिया थाने के मुंशी नंदजी राय ने रविवार को दिन के करीब 11 बजे गोसाईं टोली में रहनेवाले एक 10 वर्षीय बालक हर्ष कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से उसके शरीर के कई हिस्से में जख्म उभर आये. इसके बाद मुंशी ने बालक को थाने में बैठाये रखा. इसकी जानकारी जब उसके पिता शिवकुमार को मिली, तब वह थाना पहुंचे. उन्होंने मुंशी से बालक को छोड़ देने की गुहार की.
पिता का कहना था कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है. पिता ने मुंशी से जब बालक को पीटने का कारण पूछा, तो मुंशी का कहना था कि वह थाने से फाइल चोरी कर भाग रहा था. मुंशी का कहना था कि बालक आये दिन थाने से कुछ-कुछ कागज लेकर भाग जाता था उसके हरकत से किसी भी पुलिसकर्मी की नौकरी फंस सकती है. इस घटना के बाद हर्ष अपने पिता के साथ घर चला गया. घर जाने के बाद हर्ष के पिता ने घटना की जानकारी मुहल्ले के लोगों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement