रांची: ऊर्जा विभाग के तहत झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (जेरेडा) की ओर से राज्य के विभिन्न पंचायत भवनों में सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है. यहां एक किलोवाट क्षमता के प्लांट लग रहे हैं. प्रति प्लांट 1.98 लाख रु खर्च किये जा रहे हैं. राज्य की कुल 4423 पंचायतों में से 2600 के भवन बन कर तैयार हो गये हैं. शेष 1823 पंचायत भवन अगले छह माह में पूर्ण होंगे.
दूसरे चरण में सोलर पैनल लगेंगे. राज्य सरकार ने पंचायत भवनों के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में भी सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. यहां दो-दो किलोवाट के प्लांट लगाये जाने हैं, जिनकी लागत प्रति इकाई 3.61 लाख रुपये है. ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सह जेरेडा के प्रभारी निदेशक विक्रम गौड़ ने बताया कि प्रखंडों में सोलर पैनल लगाने के लिए आदेश जल्द निकाला जायेगा.
सी-वेट की टीम राज्य में
पवन ऊर्जा की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सेंटर फॉर विंड एनर्जी टेक्नोलॉजी (सी-वेट), चेन्नई की टीम चार सितंबर से झारखंड में है. टीम के सदस्य पवन ऊर्जा की संभावनाओं (उपग्रह से मिले आंकड़ों के आधार पर) वाले छह जिलों हजारीबाग, लातेहार, पलामू, गढ़वा, प.सिंहभूम व पू.सिंहभूम का दौरा कर वहां स्थल निरीक्षण करेंगे. इसके बाद यहां सर्वे केंद्र स्थापित किया जायेगा. यहां पर अगले दो वर्षो तक वायु वेग व उपलब्धता संबंधी अध्ययन किया जायेगा. सब कुछ ठीक पाये जाने पर ही वहां पवन ऊर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे. पूर्व में अध्ययन के बाद नकारात्मक रिपोर्ट मिलने पर यह योजना टाल दी गयी थी.