रांची: राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय डिग्री स्तर का मॉडल कॉलेज बनाने में सुस्ती दिखा रहे हैं. उन जिलों में जहां कुल नामांकन दर राष्ट्रीय औसत से कम है, इन कॉलेजों के निर्माण का फैसला लिया गया है. इन कॉलेजों की कुल संख्या 12 है. कॉलेजों का निर्माण राज्य के पांच विभिन्न विश्वविद्यालयों (विवि) के तहत बनाये जाने हैं.
इधर अभी तक किसी मॉडल कॉलेज के लिए जमीन ही चिह्न्ति नहीं की गयी है. वित्तीय वर्ष 2011-12 में नीलांबर-पीतांबर विवि के तहत चतरा व लातेहार में तथा कोल्हान विवि के तहत सरायकेला-खरसांवा में कॉलेज निर्माण के लिए पैसे दिये गये थे. इसके बाद 2012-13 में सिदो-कान्हू विवि, दुमका व विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के तहत एक-एक कॉलेज बनाने की योजना थी. इनमें से किसी का काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है.
कुल बजट : राज्य सरकार सभी 12 कॉलेजों के लिए 12वीं पंचवर्षीय (2012-17) योजना के दौरान कुल 188 करोड़ रु खर्च करेगी. चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में रांची विवि के लिए तीन करोड़, विनोबा भावे विवि हजारीबाग के लिए चार करोड़, सिदो-कान्हू विवि दुमका के लिए चार करोड़, नीलांबर-पीतांबर विवि डाल्टनगंज के लिए चार करोड़ व कोल्हान विवि चाईबासा के लिए भी चार करोड़ रु का बजट प्रावधान किया गया है.