लंदन. शनिवार को जन्म लेनेवाली नन्ही राजकुमारी के नामकरण का ब्रिटेन को बेसब्री से इंतजार है. बच्ची को जन्म के बाद लंदन के लिंडो विंग सेंट मैरी हॉस्पिटल के बाहर इंतजार करते कैमरों के सामने लाया गया था. इसके बाद उसे मां केट मिडलटन और पिता राजकुमार विलियम के साथ पास के उसके केंसिंग्टन पैलेस में उसकी पहली रात गुजराने के लिए ले जाया गया.नन्ही राजकुमारी के लिए बुकीज के बीच ‘शार्लोट’ सबसे पसंदीदा नाम के तौर पर उभरा है. इससे पहले उसके लिए ‘ऐलिस’ नाम पसंद किया जा रहा था. अन्य नामों में ओलिविया, एलिजाबेथ और डायना भी हैं. इधर, राष्ट्र राजकुमारी के जन्म की खुशी मना रहा है. इस खुशी में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित स्थलों जैसे टावर ब्रिज, लंदन आई, ट्राफल्गर स्क्वायर और गोल्डन जुबली ब्रिज को शनिवार की रात गुलाबी रंग में सजाया गया. यहां तक कि महारानी एलिजाबेथ ने भी पूर्णत: गुलाबी परिधान पहने थे.
ब्रिटेन को नन्ही राजकुमारी के नामकरण का इंतजार
लंदन. शनिवार को जन्म लेनेवाली नन्ही राजकुमारी के नामकरण का ब्रिटेन को बेसब्री से इंतजार है. बच्ची को जन्म के बाद लंदन के लिंडो विंग सेंट मैरी हॉस्पिटल के बाहर इंतजार करते कैमरों के सामने लाया गया था. इसके बाद उसे मां केट मिडलटन और पिता राजकुमार विलियम के साथ पास के उसके केंसिंग्टन पैलेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement