28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम….ओके

फोटो :-खलारी. भूतनगर निवासी कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी की हत्या को लेकर लोगों में काफी रोश है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की दोपहर से ही ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया गया था. बाद में पुलिस के अनुरोध पर रात 12 बजे के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. इधर, रविवार को भूतनगर में […]

फोटो :-खलारी. भूतनगर निवासी कोयला व्यवसायी रसीद अंसारी की हत्या को लेकर लोगों में काफी रोश है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की दोपहर से ही ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया गया था. बाद में पुलिस के अनुरोध पर रात 12 बजे के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. इधर, रविवार को भूतनगर में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को 48 घंटे के भीतर हत्यारों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया. साथ ही समय सीमा के भीतर गिरफ्तारी नहीं होने पर खलारी क्षेत्र को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कराने की चेतावनी दी गयी. बैठक में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरतेगी, लेकिन समय सीमा का निर्धारण करना ठीक नहीं है. मौके पर पुलिस से क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसने व सुभाषनगर स्थित जंगली कॉलेज के पुराने भवन को ध्वस्त करने की मांग की गयी. बैठक में डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण, थानेदार सतीश कुमार, श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, शेखवकील, बीएन पांडेय, बीगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, विनय खलखो, फिरोज खान, असलम अली, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें