मोगा. पंजाब के मोगा जिले में कथित छेड़छाड़ की शिकार किशोरी की मौत के चार दिन बाद उनके पिता अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गये हैं. अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और शव शवगृह में रखा गया था. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति लेनी होती है, लेकिन उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक वे सहमति नहीं देंगे. लेकिन, रविवार को मोगा में परिवारवालों, प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें अंतिम संस्कार को लेकर सहमति बनी. परिवार के लोग ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई और उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे हैं. जिस बस में यह हादसा हुआ, वह ऑर्बिट कंपनी की थी, जो मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की है.बरखास्तगी की मांग इस बीच, जाने-माने वकील और आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिख कर पंजाब सरकार को बरखास्त करने की मांग की है. फुल्का ने आरोप लगाया कि पंजाब में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और राज्य सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है. वहीं, पंजाब पीपुल्स पार्टी के नेता मनप्रीत सिंह बादल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पंजाब को शर्मसार किया है.
मोगा : अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ परिवार
मोगा. पंजाब के मोगा जिले में कथित छेड़छाड़ की शिकार किशोरी की मौत के चार दिन बाद उनके पिता अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गये हैं. अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और शव शवगृह में रखा गया था. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति लेनी होती है, लेकिन उनका कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement