30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी निकासी के मामले की लीपापोती का प्रयास़….ओके

मांडऱ मांडर प्रखंड के चटवल टोंकाटोली मंे मनरेगा सिंचाई कूप की खुदाई किये बगैर ही मेटेरियल व मजदूरी के भुगतान मद में सवा महीने पहले ही एक लाख रुपये से अधिक की निकासी के मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है़ बताया जा रहा है कि मामला प्रकाश में आने के बाद सिंचाई […]

मांडऱ मांडर प्रखंड के चटवल टोंकाटोली मंे मनरेगा सिंचाई कूप की खुदाई किये बगैर ही मेटेरियल व मजदूरी के भुगतान मद में सवा महीने पहले ही एक लाख रुपये से अधिक की निकासी के मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है़ बताया जा रहा है कि मामला प्रकाश में आने के बाद सिंचाई कूप के निर्माण स्थल पर साइज पत्थर, बालू तथा लाभुक चारे उरांव के घर मे सीमेंट व छड़ की आपूर्ति कर दी गयी है. इतना ही नहीं कार्य से पहले राशि की निकासी के मामले में दोषी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व अन्य लोगों को दर्जनांे मजदूर लगा कर जोर-शोर से कुएं की खुदाई के काम में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार मनरेगा के सिंचाई कूप में 12 से 15 फीट की खुदाई के बाद कार्य को लेकर इंजीनियर द्वारा मापी पुस्तिका तैयार किये जाने के पश्चात मेटेरियल की राशि की निकासी व आपूर्तिकर्ता को राशि के भुगतान का प्रावधान है़, लेकिन चारे उरांव के सिंचाई कूप के मामले में खुदाई शुरू होने से सवा महीने पहले ही मेटेरियल के नाम पर 73 हजार 657 रुपये व लेबर के नाम पर 28 हजार 440 रुपये की निकासी कर ली गयी थी. जांच होने पर राशि की निकासी के लिए रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, आपूर्तिकर्ता सहित कई अन्य लोगों पर गाज गिरा तय है. इसी वजह से मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें