19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को भक्तों की भीड़ रही. विवाह समारोह में शामिल होने वालों की भीड़ अधिक थी. सुबह से देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही. वैवाहिक गीतों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. दिन में भी खूब शादी हुई. व्यक्ति विशेष को तरजीह दी गयी इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर को […]

इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को भक्तों की भीड़ रही. विवाह समारोह में शामिल होने वालों की भीड़ अधिक थी. सुबह से देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही. वैवाहिक गीतों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. दिन में भी खूब शादी हुई. व्यक्ति विशेष को तरजीह दी गयी इटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर को निबंधित किये जाने को लेकर काफी चर्चा है. कुछ लोगों का कहना है कि निर्देशन पुस्तिका (गाइड लाइन) की अनदेखी की गयी है. कर्मठता को नहीं व्यक्ति विशेष को तरजीह दी गयी. पेंशनर समाज की बैठक छह को इटखोरी. पेंशनर समाज की बैठक छह मई को पंचवटी प्लाजा में होगी. यह जानकारी पूर्व शिक्षक डॉ रामलखन दांगी व सिद्धेश्वर सिंह ने दी. बैठक में इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के पेंशनर शामिल होंगे. बैठक में संगठनात्मक चर्चा होगी. शतचंडी महायज्ञ संपन्न इटखोरी. परोका कला में नौ दिन से आयोजित शतचंडी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. पूर्णाहुति हवन के बाद यज्ञ का समापन हुआ. इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया तथा महाप्रसाद का वितरण हुआ. कायस्थ महासभा की बैठक हुईइटखोरी. धुन्ना में कायस्थ महासभा की बैठक अयोध्या प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन विस्तार, चित्रगुप्त मंदिर निर्माण, कोष जमा करन पर चर्चा हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रकाश सहाय, राकेश कुमार, नवनीत सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, अजय अंबष्ट, सचिदानंद प्रसाद, ललित मोहन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें