19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आम सभा के 22,523 इंदिरा आवास दे दिया

ऑडिट में मामला सामने आया-छह जिलों में हुआ था ऑडिट-रातू, नगड़ी, मांडर, नामकुम में भी हुई गड़बड़ीप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य के छह जिलों में बिना आम सभा के 22,523 इंदिरा आवास दे दिये गये हैं. इंदिरा आवास के लिए लाभुक चयन की प्रक्रिया को नजरअंदाज किया गया. वहीं इसके लिए 85. 56 करोड़ रुपये भी […]

ऑडिट में मामला सामने आया-छह जिलों में हुआ था ऑडिट-रातू, नगड़ी, मांडर, नामकुम में भी हुई गड़बड़ीप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य के छह जिलों में बिना आम सभा के 22,523 इंदिरा आवास दे दिये गये हैं. इंदिरा आवास के लिए लाभुक चयन की प्रक्रिया को नजरअंदाज किया गया. वहीं इसके लिए 85. 56 करोड़ रुपये भी रिलीज कर दिये गये. यह मामला ऑडिट में पकड़ाया है. वर्ष 2008 व 2013 में ऑडिट कराया गया. इस क्रम में पलामू, देवघर, रांची, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा व गढ़वा में जांच करायी गयी. इन जिलों के रातू, नगड़ी, नामकुम, मांडर, घाटशिला, गढ़वा सदर, मधुपुर, देवघर, विश्रामपुर, मेदिनीनगर आदि प्रखंडों में जांच के क्रम में गड़बड़ी उजागर हुई है. यहां पर अफसरों ने अपने स्तर से ही इंदिरा आवास के लिए लाभुकों का चयन कर दिया है. चयन में उचित मापदंड का पालन नहीं किया गया है. वहीं 593 ऐसे लाभुकों का चयन किया गया है, जो बीपीएल नहीं है. यानी संपन्न लोगों को भी इंदिरा आवास दे दिया गया है. इनमें से कुछ को विधवा होने की वजह से इंदिरा आवास दिया गया है. इसके अलावा आवंटन के कई अन्य कारण भी दिखाये गये हैं. ये सारे मामले में ऑडिट के दौरान पकड़ में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें