बैंकों में एक जून से शुरू हो जायेगी स्कीम वरीय संवाददाता, रांची केंद्र सरकार हर माह एक रुपये पर दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) शुरू करने जा रही है. एक जून से इसकी शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नौ मई को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में इस स्कीम को लांच करेंगे. इसी दिन से आवेदन जमा होने लगेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत भी होगी. यह जानकारी राज्य में इस स्कीम के मिशन निदेशक सह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एनएन सिन्हा, एसएलबीसी के चेयरमैन तथा बैंक ऑफ इंडिया के जीएम आइएम मल्लिक तथा भारत सरकार के वित्त विभाग के अधिकारी मिहिर कुमार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में दी. क्या-क्या है स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना स्कीम लागत : 12 रुपये प्रति साल कुल बीमा : दो लाख रुपये उम्र : 18 से 70 साल के पहलेलाभुक : कोई भी, जिनका सीबीएस बैंक में खाता होअन्य सुविधा : पूर्णत : विकलांगता पर दो लाख, आंशिक पर एक लाख रुपये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना स्कीम लागत : 330 रुपये प्रति वर्षकुल बीमा : दो लाख उम्र सीमा : 18 से 50 सालसुविधा : किसी भी तरह की मौत पर आश्रित को पूरी राशि अटल पेंशन योजना उम्र सीमा : 18 से 40 साल तक स्कीम : 42 रुपये प्रति वर्ष पर एक हजार रुपये प्रतिमाह का पेंशन स्कीम का लाभ : स्कीम का लाभ 60 साल पूरा होने के बाद से शर्ते : इनकम टैक्स के दायरे में नहीं होना चाहिए
BREAKING NEWS
हर माह एक रुपये पर दो लाख की दुर्घटना बीमा
बैंकों में एक जून से शुरू हो जायेगी स्कीम वरीय संवाददाता, रांची केंद्र सरकार हर माह एक रुपये पर दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) शुरू करने जा रही है. एक जून से इसकी शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री नौ मई को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में इस स्कीम को लांच करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement